12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नोवें दिन समाप्त हुई वार्ड पार्षद की भूख हड़ताल

नोवें दिन समाप्त हुई वार्ड पार्षद की भूख हड़ताल

बीडीओ व अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि ने पिलाया जूस सौरबाजार. नगर पंचायत स्थित वार्ड 2 के वार्ड पार्षद द्वारा किये गये भूख हड़ताल के 9वें दिन बीडीओ व अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि द्वारा रविवार को उनकी मांगों को मानने के आश्वासन पर जूस पिला कर अनशन समाप्त करवाया गया. नगर पंचायत स्थित वार्ड 2 के वार्ड पार्षद हरेकृष्ण साह बीते आठ दिनों से पीएम आवास योजना व होल्डिंग टैक्स समेत अन्य मामलों में धांधली की जांच और सरकारी लाभ से वंचित गरीब मजदूर, परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने समेत अन्य मुद्दों को लेकर भूख हड़ताल पर थे. जिसको लेकर पांचवें दिन उनके अनशन पर बैठे रहने की सूचना नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से दी गयी थी. जिसको लेकर बीच-बीच में वार्ड पार्षद तथा अन्य जनप्रतिनिधि के द्वारा वार्ड पार्षद को मनाने की कोशिश की गयी, लेकिन वह नहीं माने. हालत बिगड़ने के बाद भी उन्होंने सौरबाजार के सभी वार्डों का भ्रमण कर लोगों के साथ ब्रह्म स्थान परिसर में बैठक की और टैक्स व अन्य बातों की जानकारी साझा की. 9वें दिन वार्ड पार्षद हरेकृष्ण साह की और भी तबियत बिगड़ने लगे. जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिलने पर बीडीओ आशा कुमारी, सीओ विद्याचरण, कार्यपालक पदाधिकारी निशांत कुमार, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी खालिद हयात, अपर थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती, नपं उपसभापति दुर्गाकांत झा उर्फ मोल झा, जिप प्रतिनिधि अमर यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विनोद पासवान उर्फ ननकी व अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. वार्ड पार्षद की हालत गंभीर देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. मौके पर वार्ड प्रतिनिधि अशोक साह, पूर्व उपप्रमुख शिवशंकर साह, रघुवंश यादव, जदयू नेता अनिल यादव, विजय यादव, प्रमोद साह, कैलाश कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel