12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलजमाव स्थल को लेकर विवाद, रोका गया मिट्टी भराई का कार्य

घर में लगे पानी प्लांट से लाखों की चोरी

दर्जनों बाजारवासी मौके पर पहुंचे, प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग सिमरी बख्तियारपुर . नगर परिषद क्षेत्र में मुख्य बाजार के निकट जलजमाव के एक प्रमुख स्थल को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बताया जाता है कि इस स्थल पर बीते कई दिनों से मिट्टी भराई का कार्य जारी है. इधर शनिवार शाम बाजारवासियों को मिट्टी भराई की जानकारी मिलते ही दर्जनों बाजार निवासी ने स्टेशन चौक के निकट एक बैठक की और मौके पर पहुंच गये. वहीं एकजुट होकर मिट्टी भराई का कार्य रुकवा दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि संबंधित स्थल वर्षों से जलनिकासी और बरसाती पानी के जमाव का प्राकृतिक मार्ग रहा है. यदि यहां मिट्टी भराई की गयी तो आसपास के बाजार क्षेत्र और आवासीय इलाकों में गंभीर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो सकती है. लोगों ने आरोप लगाया कि बिना किसी वैध अनुमति के जेसीबी मशीन से मिट्टी डालकर स्थल को भरने की कोशिश की जा रही थी. मौके पर पहुंचे बाजारवासियों ने वहां मौजूद लोगों को कार्य बंद करने को कहा. जिस पर आपसी सहमति से तय अवधि तक काम रोक दिया गया. बाजार निवासियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक प्रशासन द्वारा स्थल की जांच कर स्पष्ट निर्देश नहीं दिया जाता, तब तक किसी भी तरह की मिट्टी भराई स्वीकार नहीं किया जायेगा. लोगों ने मांग की कि जल-जमाव वाले स्थल और जलनिकासी मार्ग को सुरक्षित रखा जाये, ताकि बरसात के दिनों में बाजार और आसपास के मोहल्लों को परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर स्थल को अतिक्रमण मुक्त रखने और भविष्य में किसी भी प्रकार की मिट्टी भराई पर स्थायी रोक लगाने की मांग की है. फिलहाल स्थानीय लोगों के विरोध के बाद मिट्टी भराई का कार्य पूरी तरह बंद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel