सलखुआ . चिरैया थाना क्षेत्र के सहुरिया बसाही में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. मृतका के मायके पक्ष ने चिरैया थाना में आवेदन देकर छह नामजद आरोपियों समेत दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. बीते रविवार की शाम सहुरिया बसाही में नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया था. इसके बाद मृतका के पिता अमर महतो ने थाने में आवेदन देकर मृतका के पति, सास, ससुर, भैसुर, जेठानी और ननद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहनी ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मामले की जांच जारी है. …………………………………………………………………………………….. बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष के आगमन पर सम्मान समारोह कल सहरसा . जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के देवी बालिका संस्कृतोच्च विद्यालय सेवाश्रम पटोरी में रविवार को बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा के आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते जिला संस्कृत शिक्षक संघ अध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे संस्कृत शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष का विद्यालय में आगमन होगा. जहां उनके सम्मान में स्वागत समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

