घर में घुसकर की गई पिटाई, जेवरात और नगद लूटने का आरोप सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत के बलहमपुर वार्ड संख्या 4 में रविवार को पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो लड़कियां समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए दो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान संजय सिंह की पत्नी मानकी देवी, उनकी दो बेटियां कल्पना कुमारी और सपना कुमारी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद को लेकर रविवार दोपहर उनके ही परिजनों ने घर में घुसकर हमला कर दिया. मानकी देवी ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि सुरेश सिंह, रोशन कुमार, नेहा देवी और अनुपम देवी ने एकजुट होकर उनके घर में जबरन प्रवेश किया और मारपीट की. उन्होंने बताया कि जब उनकी बेटियां बीच-बचाव करने आयीं तो आरोपितों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटा. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला ने अपने आवेदन में यह भी आरोप लगाया है कि हमलावरों ने घर से जेवरात और करीब 50 हजार रुपये नगद लूट लिया. घटना के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में घायल कल्पना कुमारी और सपना कुमारी का इलाज चल रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

