20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटाव में समा रहा घर, लोगों में दहशत

कटाव में समा रहा घर, लोगों में दहशत

महिषी. कोसी के जलस्तर में लगातार उतार चढ़ाव के कारण कटाव तेज होने लगा है. क्षेत्र के राजनपुर पंचायत के मुखिया सौरभ कुमार चौधरी ने जानकारी देते बताया कि पिछले कई दिनों से कोसी के कटाव से वार्ड नंबर 6 विशनपुर निवासी पूर्व मुखिया गरीब ठाकुर, सुलेन पासवान, गजो पासवान, रवि ठाकुर, मुकेश ठाकुर सहित कई लोगों का घर नदी में विलीन हो गया व सभी खुले आसमान के नीचे विस्थापित जीवन जीने को विवश हैं. अगर शीघ्र कटावरोधी कार्य नहीं कराया गया तो शेष बचे ग्रामीणों का आशियाना भी कोसी के गर्भ में समा जायेगा. ग्राम कचहरी सरपंच तारा नंद साह, वार्ड सदस्य गुड्डी देवी, समाजसेवी नरेश यादव सहित अन्य ने जिलाधिकारी से जल संसाधन विभाग के अभियंता से स्थल निरीक्षण कराने व जनहित में कटावरोधी कार्य कराए जाने की मांग की है. बिजली चोरी का मामला दर्ज पतरघट. कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर विद्युत उर्जा चोरी किए जाने के मामलें में 6 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया है. दिए आवेदन में स्वराज आनंद कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने कहा है कि बुधवार को गुप्त सूचना पर बंतोष कुमार सहायक अभियंता एसटीएफ सहरसा के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में उनके अलावा राजकुमार सिंह (कनीय सारणी पुरूष) मानवबल राजीव कुमार, संजीत कुमार ने गोलमा पूर्वी पंचायत अंतर्गत करियत बस्ती निवासी हरेराम यादव, शंभू यादव, उमाकांत कुमार, संजय कुमार, शलेन्द्र राम भागवतपुर, रामसेत यादव सखौड़ी के घरेलू परिसर में छापेमारी की. जहां छापेमारी के दौरान विद्युत उर्जा चोरी से एनबीपीडीसीएल को हुई क्षति का जुर्माना राशि के लिए दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel