सहरसा. जिला प्रशासन के सख्त निगरानी में छठे दिन शनिवार को मैट्रिक की परीक्षा जिला मुख्यालय के 20 एवं सिमरी बख्तियारपुर के तीन केंद्रों पर कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित की गयी. पांचवें दिन दोनों पालियों में अंग्रेजी विषय की परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित की गयी. दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में 24 हजार 518 परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया गया. इनमें सिमरी बख्तियारपुर के तीन व जिला मुख्यालय के आठ केंद्रों को लडकियों का केंद्र बनाया गया. परीक्षा में 12 हजार 331 छात्राएं व 12 हजार 187 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती की है. परीक्षार्थियों को गहन जांच के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया. सभी केंद्रों पर निषेधाज्ञा लगा रहा. उड़नदस्ता दल सहित वरीय अधिकारियों द्वारा सभी केंद्रों का लगातार जायजा लिया गया. सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी जारी रही. डीईओ अनिल कुमार ने बताया कि छठे दिन कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित की गयी है. लगभग सभी मुख्य विषय की परीक्षा संपन्न हो गयी है. ऐच्छिक विषयों की परीक्षा सोमवार को दो पाली में एवं मंगलवार को एक पाली में होकर संपन्न होगी. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में बालिकाओं के लिए जिला स्कूल, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय, रमेश झा महिला काॅलेज, मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार, रूपवती उच्च विद्यालय, विधि महाविद्यालय, एमएलटी कॉलेज के अलावे सिमरी बख्तियारपुर के सभी तीन केंद्र प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल, डीसी इंटर काॅलेज, हाई स्कूल सिमरी बख्तियारपुर को केंद्र बनाया गया है. साथ ही बालकों के लिए प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र महाविद्यालय, सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय, एकलव्य सेंट्रल स्कूल, पीजी सेंटर, बनवारी शंकर महाविद्यालय, इवनिंग कॉलेज, मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर, आरएम कॉलेज, श्री दुर्गा हाई स्कूल सिहौल, प्रियव्रत हाई स्कूल पंचगछिया, उत्क्रमित हाई स्कूल बिहरा को केंद्र बनाया गया है. सभी भीड भाड वाले केंद्रों पर जाम की स्थिति ना हो एवं परीक्षार्थियों को कठिनाई ना हो इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस को भी जिम्मेदारी दी गयी है. पांचवें दिन दोनों पालियों में गणित विषय की परीक्षा ली गयी. कोई परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं हुआ है. सदर एसडीएम प्रदीप कुमार झा ने बताया कि शहरी क्षेत्र के सभी 20 परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा रही है. केंद्रों पर गहन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया है. सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

