अंचलाधिकारी की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर बनी कार्य योजना
नवहट्टा. शुक्रवार को अंचलाधिकारी मोनी बहन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े आगामी कार्यक्रमों के सफल संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मिशन परिवार विकास पखवाड़ा, पुरुष नसबंदी पखवाड़ा और पल्स पोलियो कार्यक्रम पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. मिशन परिवार विकास पखवाड़ा 21 नवंबर से 27 नवंबर 2025 तक आयोजित हुआ, जिसके अंतर्गत दंपति संपर्क सप्ताह मनाया गया. इस दौरान दंपति परामर्श, परिवार नियोजन सेवाओं के प्रचार-प्रसार और जन-जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया. इसके बाद 28 नवंबर से 12 दिसंबर 2025 तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा चलाया जायेगा. इस अवधि में पुरुष नसबंदी को लेकर जागरूकता फैलाने और सेवा उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 14 दिसंबर से 18 दिसंबर 2025 तक पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जायेगा, जिसमें 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक देना सुनिश्चित किया जायेगा. अंचलाधिकारी नवहट्टा ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर इन अभियानों को सफल बनायें. साथ ही जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने और स्वास्थ्य कर्मियों को समयबद्ध रूप से कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

