सहरसा . इन दिनों विद्युत विभाग शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति गर्मी में पूरी तरह बहाल रहे, इसको लेकर प्री समर मेंटेनेंस का कार्य कर रही है. जिसको लेकर क्षेत्रवार कार्य किया जा रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार को 11केवी गंगजला एक, गंगजला तीन फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जानकारी देते सहायक अभियंता विद्युत ने बताया कि प्री समर मेंटेनेंस के तहत शुक्रवार को 11केवी गंगजला एक व गंगजला तीन फीडर में सुबह 11 बजे से संध्या पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान हकपाड़ा, शिवपुरी, सिमराहा, कोसी प्रोजेक्ट, भविसा चौक, पासवान टोला, कोसी रोड़, गौतम नगर, बंफर चौक जय हिंद मोड़ चौक सहित अन्य संबंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से समय से पूर्व आवश्यक कार्य पूरा करने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

