मुखिया ने जतायी नाराजगी, बन रहे भवन के सरिया में लग रहा जंग बनमा ईटहरी . प्रखंड के महारस पंचायत में 3 करोड़ 6 लाख 86 हजार रुपये की लागत से 52 डिसमिल जमीन पर बन रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. मुखिया प्रतिनिधि प्रेम कुमार उर्फ पंचू सिंह ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि निर्माण स्थल पर सरिया में जंग लग रहा है और संवेदक काम शुरू करने के बाद से गायब हैं. मुखिया प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि संवेदक फोन का जवाब नहीं देते और न ही कोई संतोषजनक उत्तर देते हैं. निर्माण स्थल पर अब तक कोई सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. दो माह पहले शुरू हुए इस कार्य में घटिया बालू के इस्तेमाल की आशंका भी जतायी जा रही है. पंचायत सरकार भवन का उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी सुविधाएं जैसे प्रमाण पत्र बनवाना, आधार संबंधित कार्य, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र, बैंकिंग सेवाएं, डाक बीमा और अन्य योजनाओं का लाभ सीधे ग्राम स्तर पर उपलब्ध कराना है. इससे ग्रामीणों को प्रखंड या जिला मुख्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. बनमा ईटहरी प्रखंड में महारस के अलावा घोड़दौड और जमाल नगर पंचायतों में भी पंचायत सरकार भवन के लिए जगह चिह्नित की गयी है. घोड़दौड में भवन बन गया है, लेकिन अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है, जबकि जमालनगर में भी भवन बनकर तैयार है, लेकिन अधूरा है. मुखिया प्रतिनिधि प्रेम कुमार ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर पंचायत सरकार भवन का कार्य पूरा नहीं किया गया तो वे जिला पदाधिकारी से लेकर बिहार सरकार के मंत्री तक इसकी शिकायत करेंगे. उन्होंने बताया कि वर्तमान में ग्रामीणों को 4 किलोमीटर दूर प्रखंड मुख्यालय जाकर अपने काम करवाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. उन्होंने बिहार सरकार का आभार व्यक्त किया कि पंचायत स्तर पर ऐसी सुविधा बहाल की जा रही है, जिससे आम जनता को लाभ मिलेगा. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलशन कुमार झा ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है. पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. जल्द ही काम प्रारंभ किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

