11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिषी विधानसभा क्षेत्र के दौरा क्रम में वरिष्ठ जदयू नेता ने लोगों की सुनी समस्या

महिषी विधानसभा क्षेत्र के दौरा क्रम में वरिष्ठ जदयू नेता ने लोगों की सुनी समस्या

मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी सहरसा. जदयू के वरिष्ठ नेता घनश्याम चौधरी ने शुक्रवार को 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने सत्तरकटैया, नवहट्टा प्रखंड व नवहट्टा नगर पंचायत के कई कार्यक्रमों में भाग लिया. घनश्याम चौधरी ने सत्तरकटैया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों पुरीख, रकिया एवं बरहशेर के जनप्रतिनिधियों व जेडीयू कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने सभी से मिले प्यार एवं समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने पुरीख पंचायत के वार्ड आठ निवासी मनोज साह के माताजी की निधन पर उनके घर जाकर शोक व्यक्त किया. इसी प्रखंड के बरहशेर पंचायत के कुम्हरा घाट पर एक सभा आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता अशोक कुमार महतो ने की. सभा में श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाई जा रही नयी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं व अन्य लोगों की समस्याओं को भी सुना व उनके समाधान का आश्वासन दिया. सत्तरकटैया प्रखंड की बारा पंचायत के वार्ड दो में भी जनसभा हुई. जहां घनश्याम चौधरी ने मुख्यमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया. उन्होंने वहां मौजूद लोगों की समस्याओं को भी सुना व उनके निवारण का आश्वासन दिया. उन्होंने नवहट्टा प्रखंड के खरका तेलवा पंचायत के रामनगर भरना में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मौजूद लोगों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि वे क्षेत्र में और अधिक विकास एवं परिवर्तन चाहते हैं. इस दौरान उन्होंने जनसमस्याओं को सुना एवं उनके निवारण का आश्वासन दिया. इसके अलावे नवहट्टा नगर पंचायत के रामनगर भरना वार्ड 18 में घनश्याम चौधरी ने 62 वर्षीय भरत राय के आकस्मिक निधन पर उनके आवास जाकर शोक व्यक्त किया. उन्होंने उनके पुत्र दिलीप राय से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान शोकसभा में दो मिनट का मौन भी रखा. जिसमें भरत राय को श्रद्धांजलि दी गयी. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे एवं उनकी पार्टी परिवार के साथ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel