13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रहुआमणि गांव में जीविका दीदियों के साथ डीएम ने किया संवाद

रहुआमणि गांव में जीविका दीदियों के साथ डीएम ने किया संवाद

महादलित टोला में ग्रामीणों से योजनाओं की ली जानकारी सहरसा . कहरा प्रखंड क्षेत्र के बरियाही पंचायत के रहुआमणि ग्राम भ्रमण क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने स्थानीय जीविका समूह से संबंधित जीविका दीदियों से बातचीत की. वार्तालाप क्रम में जीविका दीदियों ने जानकारी दी कि जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद उनके आर्थिक स्थिति में सुधार होने से उनके जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार परिलक्षित हुआ है. जिसके लिए वे जीविका संगठन के आभारी हैं. जिलाधिकारी ने गांव की आर्थिक प्रगति में जीविका दीदियों द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह के योगदान की सराहना करते कहा कि जीविका समूह को बैंक से प्राप्त ऋण को ससमय लौटाने के लिए भी सचेष्ट होना चाहिए. इससे उनके साख में वृद्धि होगी एवं व्यापारिक गतिविधियों निमित भविष्य में उनको ऋण प्राप्त करने में सुविधा होगी. जिलाधिकारी ने शराबबंदी अभियान के सफल, सुचारु क्रियान्वयन में जीविका दीदियों के परिश्रम, भूमिका की सराहना की एवं वर्तमान में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार में उनसे विशेष भूमिका की अपेक्षा की. वहीं उन्होंने सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कांठो पंचायत से महादलित टोला भ्रमण क्रम में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की जांच की. उन्होंने ग्रामीणों से वार्तालाप के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देय लाभ के लिए जारी सर्वेक्षण में उनका नाम सूची के जोड़ा गया है या नहीं व अन्य संचालित योजनाओं सामाजिक सुरक्षा द्वारा संचालित पेंशन योजना, नल जल योजना के संबंध में जानकारी ली, ग्रामीणों ने शत प्रतिशत सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने के संबंध में जानकारी दी. जिलाधिकारी ने मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर को नियमानुसार क्षेत्र में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिले, नल जल एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का सुचारु क्रियान्वयन हो के लिए आवश्यक कारवाई करें. जिलाधिकारी ने बच्चों से वार्तालाप क्रम में पढ़ाई लिखाई के संबंध में जानकारी ली एवं उन्हें मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया. साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा 15 अप्रैल तक संचालित प्रवेशोत्सव के तहत नामांकन अभियान के संबंध में जानकारी दी व अनामांकित बच्चों को निकटतम सरकारी विद्यालय में नामांकन की अपील की. मौके पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर अनिशा सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel