33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन दाखिल खारिज की अद्यतन प्रगति पर डीएम ने जतायी नाराजगी

ऑनलाइन दाखिल खारिज की अद्यतन प्रगति पर डीएम ने जतायी नाराजगी

Audio Book

ऑडियो सुनें

राजस्व से संबंधित संचालित योजनाओं का डीएम ने की विस्तृत समीक्षा सहरसा . जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व से संबंधित कार्यों से संबंधित संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तृत समीक्षा की. समीक्षा क्रम में वर्तमान में क्रियान्वित आधार सीडिंग की वर्तमान प्रगति की अंचलवार समीक्षा के क्रम में कहरा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, सलखुआ, बनमा ईटहरी की प्रगति संतोषजनक पायी. अंचलों को आधार सीडिंग कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया. ऑनलाइन दाखिल खारिज की अद्यतन प्रगति समीक्षा क्रम में बनमा ईटहरी, कहरा, महिषी, नवहट्टा, पतरघट, सलखुआ, सतरकटैया, सौरबाजार, सिमरी बख्तियारपुर, सोनवर्षा में अनेकों आवेदन निर्धारित समय सीमा के बाद लंबित पाया गया. जिसके कारण गहरी नाराजगी प्रकट करते लबित आवेदन को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया. अंचलवार ई मापी संबंधित मामलों के अद्यतन स्थिति समीक्षा के क्रम में बनमा ईटहरी, कहरा, महिषी, नवहट्टा, पतरघट, सलखुआ सतरकटैया, सौरबाजार, सिमरी बख्तियारपुर व सोनवर्षा में अनेक मामले लंबित पाये. जिसको अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि परिमार्जन प्लस के संदर्भ में अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी स्तर पर अनेकों आवेदन लंबित हैं. जिसको लेकर लंबित आवेदनों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश सभी अंचलों को दिया गया. सभी अंचलाधिकारियों को पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए लंबित भूमि उपलब्धता संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र अविलंब उपलब्ध कराने एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अन्य योजनाओं के संदर्भ में उपलब्धि सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. सभी अंचलाधिकारियों को भूमि विवाद संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन निमित प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर आयोजित होने वाले बैठक के सुचारु, परिणामदायक संचालन एवं बैठक संबंधी सभी अभिलेखों के समुचित संधारण एवं संबंधित पोर्टल पर आवश्यक सूचनाओं के सम्यक अपलोडिंग का निर्देश दिया. बैठक में सभी संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel