14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवनियुक्त 18 सहायक उर्दू अनुवादकों को प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

नवनियुक्त 18 सहायक उर्दू अनुवादकों को प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

जिला मुख्यालय सहित प्रखंड व अंचल कार्यालय में करेंगे योगदान सहरसा . प्रमंडलीय सभागार में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त कुल 18 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार, जिलाधिकारी वैभव चौधरी, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता निशांत, उप निदेशक पंचायत राज अतहर हुसैन, प्रभारी पदाधिकारी उर्दू कोषांग मुराद अली ने नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त ने नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को बधाई दी व निर्धारित कार्यालय दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने नवनियुक्त कर्मियों को कार्यालय द्वारा सौंपी गयी जिम्मेवारियों को पूर्ण मनोयोग से निष्पादित करने की हिदायत दी. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले कर्मियों सादिया प्रवीण को समाहरणालय, हुसैन रजा को अनुमंडल कार्यालय, मो अबू नसर हाशिम को अनुमंडल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर, मो कैसर आलम को अंचल कार्यालय महिषी, मो इनामुल हक को प्रखंड कार्यालय सत्तरकटैया, ईद मोहम्मद को प्रखंड कार्यालय बनमा ईटहरी, मो रियाजउद्दीन को प्रखंड कार्यालय कहरा, मो हफीज अनवर को प्रखंड कार्यालय नवहट्टा, मो शरफ नवाज को सोनवर्षा प्रखंड कार्यालय, मो शमशीर आलम को महिषी प्रखंड कार्यालय, अशफाक अहमद को सलखुआ प्रखंड कार्यालय, सूफियान अहमद को प्रखंड कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर, मो तबरेज आलम को प्रखंड कार्यालय सौरबाजार, मो दिलदार हुसैन को अंचल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर, अशफाक आजम को अंचल कार्यालय सत्तरकटैया, मो मंसूब आलम को अंचल कार्यालय नवहट्टा, मो इरशाद आलम अंसारी को प्रखंड कार्यालय पतरघट, उमाशंकर कुमार को अंचल कार्यालय सौरबाजार में पदस्थापित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel