10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफल होने के लिए जीवन में अनुशासन होना बहुत जरूरी : डीएम

प्रेक्षागृह में शुक्रवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेले का आयोजन किया गया.

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव व विज्ञान मेला का हुआ शुभारंभ, विभिन्न विधाओं में हुई प्रस्तुति

सहरसा. प्रेक्षागृह में शुक्रवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी दीपेश कुमार, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता निशांत, सदर एसडीओ श्रीयांश तिवारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकला, वक्तृता, विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के कलाकार भाग ले रहे हैं. सफल प्रतिभागी राज्य स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

प्रतियोगिता में गांव-गांव के बच्चे ले रहे भाग

समारोह को संबोधित करते जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता में गांव-गांव के बच्चे भाग ले रहे हैं. ये युवा जिले के ही नहीं, बल्कि राज्य के भविष्य हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल एवं अन्य एकेडमिक गतिविधि का अलग ही महत्व है. यह सॉफ्ट स्किल को विकसित करता है. वहीं इस प्रतियोगिता के माध्यम टीम भावना, एक साथ कार्य करने की विधि के साथ संपूर्ण व्यक्तित्व का निखार होता है. उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए जीवन में अनुशासन होना बहुत जरूरी है. आनंद कुमार झा के संचालन में चले कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के विभिन्न विधाओं में डॉ रेणु सिंह, मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, मुख्तार आलम, प्रज्ञा रंजन, भीम शंकर चौधरी, विजय कुमार वर्मा, विकास कुमार, वीरभद्र कुमार झा, मणिकांत कुमार, रोहित कुमार थे. कार्यक्रम की शुरुआत वक्तृता से की गयी. जिसमें गुरप्रीत कौर, साधना, अभिनव आनंद, आयुष कुमार, कृष्ण कुमार, झांसी कुमारी, विनीत कुमार, रविकांत कुमार, केशव कात्यायन, अनुष्का एवं पूजा साह ने भाग लिया. जिसके बाद समूह लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. रिया दास एवं समूह ने शानदार कजरी नृत्य की प्रस्तुति दी. जिसमें रिया दास, प्रतिभा कुमारी, रिया कुमारी, परु राज, लावण्या राज, काव्या गुप्ता, ढोलक पर आशीष कुमार, हारमोनियम पर गणेश सुतिहार, सिंगर सीमा एवं सुप्रिया कुमारी थी. उसके बाद अदिति ग्रुप एवं किलकारी से मौसम कुमारी, आर्थी राज, कविता कुमारी, श्वेता रानी, अदिति आस्था, राधिका रानी, सोनम प्रिया, लाली कुमारी, संगत कलाकार रीना कुमारी, अनोज कुमार, निमार्ण कुमार, अभेष कुमार, साक्षी रंजन, तृप्ती कुमारी, शौम्या श्री, भारती कुमारी, जय शर्मा, सोनू कुमार, विकास कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel