24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत होगा विकास कार्य: डॉ आलोक रंजन

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत होगा विकास कार्य: डॉ आलोक रंजन

सहरसा . विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना योजना के तहत उन्होंने नगर निगम सहरसा, नगर पंचायत बनगांव व नगर पंचायत सौरबाजार में लगभग 25 करोड़ की राशि का अनुशंसा किया था. जिसमें कई योजना के कार्यान्वयन के लिए बुडको ने निविदा जारी किया है. इन योजना में नगर निगम सहरसा के वार्ड नंबर 39 कृष्ण कुमार वर्मा के घर से रामसुंदर साहा के घर न्यू कॉलोनी होते डॉ अजय कुमार सिंह विधान पार्षद के घर होते धीरज सिंह के घर होते डॉ भीम राम आंबेडकर छात्रावास गांधी पथ तक व नाला निर्माण कार्य 73 लाख 73 हजार 152 रूपया, नगर निगम सहरसा क्षेत्र के वार्ड संख्या 36 हरिनारायण चौधरी के जमीन से पंकज झा के घर होते लार्ड कृष्ण स्कूल होते सुशील किरण स्टोर तक पथ एवं नाला निर्माण कार्य- 68 लाख 67 हजार 492 रुपया, वार्ड संख्या 15 गंगजला मेन रोड महेंद्र नारायण लाल दास के घर से सुरजीत कुशवाहा के घर होते हुए मल्लिक निवास तक पथ एवं नाला निर्माण कार्य 51 लाख 52 हजार 49 रूपया, प्रेमलता कॉलेज से पश्चिम बद्री यादव के घर होते हुए कहरा मोड़ तक पथ निर्माण कार्य 74 लाख 57 हजार 994 रुपया, वार्ड संख्या 17 गोपाल चौधरी के घर से संजय यादव प्रमुख के घर होते परमेश्वर राय के घर होते कोसी कॉलोनी तक पथ एवं नाला निर्माण कार्य 60 लाख 52 हजार 288 रुपया, वार्ड संख्या 16 कपसिया हाउस मेन रोड से भूषण ठाकुर के घर होते हुए हरिवंश सिंह अधिवक्ता के घर तक पथ एवं नाला निर्माण कार्य 53 लाख 28 हजार 14 रुपया, सुपर बाजार तालाब का जीर्णोधार, लाइटिंग एवं सौन्दर्यीकरण कार्य 87 लाख 80 हजार 316 रुपया, नगर पंचायत के बाबाजी कुटी का सौन्दर्यीकरण कार्य 59 लाख 73 हजार 273 रुपया, नगर पंचायत सौरबाजार क्षेत्र के सौरबाजार वार्ड संख्या तीन में सोनार पट्टी के निकट से गुदरी हाट होते रामप्रसाद बाबु के घर होते कैलू पासवान के घर तक पथ एवं नाला निर्माण कार्य- 80 लाख 36 हजार 447 रुपया का निर्माण कार्य कराया जायेगा. इसके अलावा शेष योजना प्रशासनिक स्वीकृति के क्रम में है जिसका जल्द ही निविदा शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel