30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया का हो रहा निरंतर अवलोकन

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक ने विभिन्न कोषांगों का किया निरीक्षण, दिया दिशा निर्देश

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक ने विभिन्न कोषांगों का किया निरीक्षण, दिया दिशा निर्देश सहरसा. लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त 25 खगड़िया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित व्यय प्रेक्षक सुनील कुमार नायर ने सोमवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय में कार्यशील मीडिया व एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में व्यय प्रेक्षक ने मीडिया, एमसीएमसी कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में प्रतिनियुक्त कर्मियों से पूछताछ की. निरीक्षण के क्रम में नोडल पदाधिकारी मीडिया, एमसीएमसी कोषांग द्वारा व्यय प्रेक्षक को जानकारी दी गयी कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया का कोषांग में प्रति नियुक्त कर्मियों द्वारा निरंतर अवलोकन किया जा रहा है. इससे संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाओं का पंजी में समुचित संधारण भी किया जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में व्यय प्रेक्षक ने महत्वपूर्ण सूचनाओं से संबंधित पंजियों का अवलोकन भी किया. उन्होंने कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियो को निर्धारित कार्यों को पूरी तत्परता से निष्पादित करने का निर्देश दिया. मीडिया कोषांग निरीक्षण बाद व्यय प्रेक्षक ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आदर्श आचार संहिता, सिंगल विंडो, व्यय लेखा अनुश्रवण, लोक शिकायत निवारण कोषांग एवं सी विजिल के तहत प्राप्त मामलों के नियमानुसार समाधान के लिए किये जा रहे प्रयासों के अनुश्रवण के लिए 24/7 स्तर पर संचालित जिला स्तरीय समेकित नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यरत कर्मियों से निर्वाचन के लिए किये जा रहे कार्यों के संबंध में बातचीत की. संधारित पंजियों का अवलोकन किया. निरीक्षण के क्रम में व्यय प्रेक्षक ने निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वाचन के लिए दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण पूर्व व्यय प्रेक्षक 25-खगड़िया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सुनील कुमार नायर की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय कोषांग के लिए एईओ, एफएस, भीभीटी, एटी द्वारा अब तक किये गए कार्यों की समीक्षा की गयी. सभी कागजातों के समुचित संधारण का निर्देश दिया गया. निरीक्षण क्रम में नोडल पदाधिकारी व्यय अनुश्रवण कोषांग प्रवीण कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद थे. फोटो – सहरसा 14 – निरीक्षण करते व्यय प्रेक्षक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें