बढ़ रही है ठंढ़, 15 तक लुढ़क गया पारा, शाम ढलते ही बजारों में कम होने लगी रौनक सहरसा. नवंबर के तीसरे सप्ताह से ठंढ़ ने अपना असर दिखाना प्रारंभ कर दिया है. सुबह, शाम व रात्रि में चारों ओर कोहरा छाने से लोग अपने अपने घर मे शाम ढ़लने से पूर्व ही दुबकने लगे हैं. सड़क पर बाइक एवं बड़े वाहन की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. घने कोहरे से सड़क पर चलना खतरनाक होता जा रहा है. सुबह, शाम घने कोहरे छाए रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण विजिविलिटी कम होने से सड़क पर पांच मीटर की दूरी भी देखना काफी मुश्किल हो रहा है. जिससे तेज वाहन दिन के उजाले में भी लाईट जलाकर वाहन चलाने को विवश हो रहा है. लेकिन इन लाईटों का असर भी घने कोहरे के कारण बेअसर होता रहा. दिन का न्यूनतम 15 डिग्री तक जा पहुंच गया है. मौसम विभाग ने जताया ठंढ़ बढने की आसार अगवानपुर कृषि महाविद्यालय के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते कहा कि वर्तमान में न्यूनतम तापक्रम 15 डिग्री सेल्सियस है. जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री है. आने वाले दिनों में तापमान गिरने की प्रबल संभावना है. तापमान गिरने से कुहासे की स्थिति में बढ़ोत्तरी होगी. लोग वाहनों को धीरे व सुरक्षित चलायें. मौसम पुर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिन सुबह में कुहासा के साथ ठंढ़ बढ़ने की संभावना है. झुग्गियों में रहने वालों की बढ़ रही परेशानी ठंढ़ के मौसम में झुग्गियों में रहने वाले गरीब परिवारों पर ठंढ़ शामत बनकर आती है. ठंढ़ में वृद्धि से इनलोगों की परेशानी बढ़ रही है. इधर उधर से लकड़ी एवं फेंके सामान बटोर कर सुबह, शाम आग जला किसी तरह ठंढ़ से बचने का प्रयास कर रहे हैं. अभी सुबह एवं शाम में ठंढ़ बढ़ रह रही है. लेकिन आगे परेशानी और बढ़ेगी जो ज्यादा कष्टदायक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

