तेलहर पैक्स में बीसीओ ने फीता काटकर धान क्रय कार्यक्रम का किया उद्घाटन
महिषी. विभागीय निर्देश के आलोक में किसानों से धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रशासनिक पहल शुरू हो गयी है. बुधवार के दिन क्षेत्र के तेलहर पंचायत के पैक्स गोदाम में बीसीओ भरत मोहन ने फीता काटकर धान क्रय कार्यक्रम का उद्घाटन किया. स्थानीय किसान अनिल झा, बिपिन साह सहित अन्य ने पैक्स में अपना धान अधिप्राप्ति कराया. बीसीओ ने मौके पर मौजूद किसानों को संबोधित करते कहा कि सरकार ने एक नवंबर से 28 फरवरी तक धान खरीद का समय निर्धारित किया है. इस अवधि में किसान पैक्स में वैधानिक नियमानुकूल अपने धान का विक्रय कर त्वरित मूल्य की प्राप्ति कर सकेंगे. पैक्स अध्यक्ष आलोक सादा ने बीसीओ को जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत में प्रचुर मात्रा में धान की खेती होती है व सभी किसान पैक्स के माध्यम से ही धान का विक्रय करते हैं. पंचायत को न्यूनतम 25 हजार क्विंटल का लक्ष्य दिया जाए, ताकि शत प्रतिशत लोग लाभान्वित हो सके. उद्घाटन सत्र की समाप्ति के बाद निदेशक सहकारिता विभाग के निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों को पीएम सम्मान निधि की 21वीं किश्त की राशि जारी करने के अवसर पर किसानों को लाइव प्रसारण से रूबरू कराया गया. मौके पर पैक्स प्रबंधक विवेक कुमार, सदस्य गंगा देवी, हृदय मुखिया, रविंदर सादा, ममता देवी, उप मुखिया रघुवीर झा, सरपंच कृष्णा नंद झा, संजय ठाकुर, रंधीर झा, संतोष झा, राजा सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

