13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान की फसल का क्रॉप कटिंग कार्य पूरी

धान की फसल का क्रॉप कटिंग कार्य पूरी

सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के विराटपुर पंचायत के भादा गांव में शुक्रवार को पदाधिकारियों की टीम ने धान की फसल का क्रॉप कटिंग कार्य पूरी कराया. विभागीय निर्देश पर टीम ने चयनित खेत में किसानों की उपस्थिति में कटाई, नाप जोख व उपज के आकलन की पूरी प्रक्रिया को पूरा किया. इस दौरान टीम ने खेत के निर्धारित हिस्से का चयन किया. जिसके बाद वैज्ञानिक तरीके से धान की कटाई, तौल व उपज का गणना कर आंकड़े दर्ज किये. अधिकारियों ने बताया कि क्रॉप कटिंग का मुख्य उद्देश्य औसत उपज का वास्तविक और विश्वसनीय आंकड़ा जुटाना है. इससे न सिर्फ कृषि उत्पादन का अनुमान सटीक बनता है. बल्कि फसल बीमा योजना के तहत किसानों के दावे और मुआवजा निर्धारण में भी यह डेटा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि इस वर्ष समय बाद हुई बारिश व बाढ़ के पानी में वृद्धि से खेतों में पानी जमा होने से धान की फसल प्रभावित हुआ. बावजूद उत्पादन बेहतर रहने की उम्मीद है. अधिकारियों ने किसानों से कृषि से संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने व अगली फसल की तैयारी ससमय पर करने की अपील की. इस दौरान बीडीओ अमित आनंद, सीओ जितेंद्र कुमार, बीएओ रवि कुमार, बीएसओ, कृषि समन्यवक, किसान सलाहकार श्रवण कुमार सिंह चुन्नू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel