14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा जिले में कोरोना विस्फोट, मिले 57 मरीज

सहरसा जिले में कोरोना विस्फोट, मिले 57 मरीज

सहरसा : जिले में एक तरफ दोबारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है तो वहीं लोगों के बीच इसकी थोड़ा सा भी भय नहीं है. लोग अनलॉक होते ही बेफिक्र होकर बाजार में खरीददारी कर रहे हैं तो विभिन्न समारोह में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते शामिल हो रहे हैं. कोरोना मरीज की शुरुआत के बाद कुछ दिनों के लिए आंकड़ा बढ़ गया था. लेकिन जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के कारण कुछ दिन के बाद लोग स्वस्थ होकर वापस घर लौटने लगे. जिसके बाद तो मानों लोगों के बीच कोरोना की कोई चर्चा ही नहीं हो रही है. जिसका परिणाम है कि लोग फिर से पॉजिटिव हो रहे हैं तो नये मरीज भी सामने आ रहे हैं. शुक्रवार की शाम एसकेएमसीएच से 52 पॉजिटिव तो टूनेट पर पांच लोगों की रिपोर्ट आयी. सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि 52 में 30 लोगों की दोबारा रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं 22 नये मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

रिपोर्ट आने में हो रही है देरी : पहले जांच के लिए सैंपल लेने के बाद जांच रिपोर्ट दो से तीन दिन में आ जाता था. लेकिन अब आठ से दस दिनों में रिपोर्ट आ रही है. सैंपल देने के बाद लोग रिपोर्ट आने के इंतजार में एक से दो दिन परहेज करते हैं. उसके बाद खुलेआम घुमते हैं और लोगों के संपर्क में आ रहे हैं. लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी होती हैं. जब तक रिपोर्ट आती है तब तक कोरेंटिन का समय लगभग पूर्ण होने के कगार पर रहता है. ऐसी स्थिति में किसी तरह का दावा लोगों के लिए भारी पड़ सकता है.

आयुक्त कार्यालय में दी धमक: डीडीसी कार्यालय, पुलिस विभाग, अस्पताल के बाद आयुक्त कार्यालय में कोरोना ने धमक दे दी है. सीएस ने बताया कि नये मरीज में आयुक्त कार्यालय के भी कर्मी है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी पर नजर बनाये हुए हैं. सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें