13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

58 करोड़ की लागत से प्रमंडल स्तरीय खेल मैदान का अगले माह से शुरू होगा निर्माण

खेल मैदान का अगले माह से शुरू होगा निर्माण

कंकड़बाग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तर्ज पर होगा निर्माण सहरसा . खेल के विभिन्न विधाओं में कोसी क्षेत्र के खिलाड़ियों के उंची उड़ान भरने के लिए 58 करोड़ की लागत से प्रमंडल स्तरीय खेल मैदान का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है. योजना के तहत एथलेटिक्स के लिए आठ लेन का ट्रैक, क्रिकेट व हॉकी खेल के लिए ग्राउंड सहित बहुउद्देश्यीय हॉल बनाये जायेंगे. जिसमें हैंडबॉल, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी एवं बॉक्सिंग की प्रैक्टिस की व्यवस्था होगी. इस मैदान का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम करायेगा. पूर्व में भी प्रमंडल स्तरीय खेल के मैदान के लिए टेक्निकल बिड जारी किया था. लेकिन कुछ कारणों से निविदा रद्द कर दी गयी थी. अब दोबारा फिर से टेक्निकल बिड खुल चुका है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इसका निर्माण कंकड़बाग मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तर्ज पर होगा. अगले माह से इसका निर्माण शुरू हो सकता है. इसमें खिलाड़ियों के ठहरने की भी व्यवस्था होगी. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने दी थी स्वीकृति जनवरी में अपनी प्रगति यात्रा के दौरान दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहरसा में प्रमंडल स्तरीय खेल मैदान निर्माण को लेकर 58 करोड़ की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की थी. जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार ने बताया कि जिले में खेल का भविष्य उज्वल है. इस दिशा में कई योजनाओं पर कार्य प्रस्तावित है. जिले की एक महत्वाकांक्षी परियोजना प्रमंडल स्तरीय खेल मैदान है जो प्रक्रियाधीन है. इस पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा. इससे खेल के विभिन्न विधा के खिलाड़ियों को काफी सुविधा मिलेगी. बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के अभियंता सुभाष कुमार ने बताया कि प्रमंडल स्तरीय खेल मैदान परियोजना पर अगले महीने से कार्य शुरू किए जाने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इसके लिए दुबारा तकनीकी निविदा खुल चुकी है व कार्य आवंटित होते ही अगले माह से कार्य शुरू कर दिया जायेगा. यहां के खिलाड़ी कर रहे बेहतरीन प्रदर्शन कोसी क्षेत्र के खिलाड़ियों ने खेल के विभिन्न विधा खासकर एथलीट, कुश्ती, क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, बॉक्सिंग आदि क्षेत्र में राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में यहां खेल के आधारभूत संरचना विकास के इस प्रयास से काफी लाभ होगा. खेल मैदान के लिए 58 करोड़ की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इसका निर्माण कंकड़बाग मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तर्ज पर होगा. इस परियोजना को लेकर खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों एवं खेल अधिकारियों में काफी उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel