सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र की देहद पंचायत के पदमपुर गांव में सरकारी या सार्वजनिक जगहों को छोड़कर निजी दरवाजे पर लाखों की लागत से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है. निजी दरवाजे पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य करने के खिलाफ पदमपुर गांव निवासी किशोर कुमार ने बीडीओ सोनवर्षाराज को आवेदन देकर निर्माण कार्य पर रोक लगाते सार्वजनिक जगहों पर शौचालय निर्माण कार्य कराने की मांग किया है. बीडीओ को दिए आवेदन के अनुसार क्षेत्र संख्या 13 सुरक्षित के जिप सदस्य अनिता देवी द्वारा जिला परिषद मद से करीब साढ़े सात लाख की लागत से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य गांव के ही उपेंद्र यादव के दरवाजे पर गलत तरीके से किया जा रहा है. जबकि विभागीय नियमानुसार सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य सार्वजनिक स्थलों पर सरकारी जमीन पर किया जाना था. लेकिन मनमाने तरीके से सरकारी कि जगह निजी दरवाजे पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जबकि गांव में सडक किनारे सरकारी जमीन उपलब्ध है. जिसके दरवाजे पर निर्माण कार्य किया जा रहा है उसका छोटी बहू वार्ड आठ की वार्ड सदस्य है एवं जमीन भी विवादित है. जिस पर न्यायालय में नालिसी वाद दायर है. उक्त बाबत बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य पर अविलंब रोक लगाते वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है