वार्ड पार्षद को जानकारी दिये बगैर निजी आदमियों से कराया जा रहा जीओ टैग कहरा. बनगांव नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे सर्वेक्षण सूची में धांधली को लेकर कई वार्ड पार्षद असंतुष्ट नजर आ रहे हैं. जिसकी शिकायत बनगांव नगर पंचायत कार्यालय में करने के बावजूद आवास योजना सर्वेक्षण कार्य में बरती जा रही अनियमितता पर कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा. जिसके बाद अंत में वार्ड नंबर 3 की वार्ड पार्षद लक्ष्मी देवी ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर अपने स्तर से जांच करा आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. जिससे बनगांव नगर पंचायत में वास्तविक जरूरतमंद लाभुकों को ही आवास योजना का लाभ मिल सके. वार्ड पार्षद लक्ष्मी देवी ने बताया कि हमारे वार्ड में आवास योजना के तहत बिना वार्ड पार्षद के जानकारी दिये नगर पंचायत कार्यालय और मुख्य पार्षद के सहयोग से निजी लोगों के मनपसंद लाभुकों का जीओ टैग कराया जा रहा है. जिसकी शिकायत बनगांव नगर पंचायत कार्यालय और मुख्य पार्षद से करने के बावजूद कोई सुधार नही किया जा रहा है. जिसका ऑडियो क्लिप सहित अन्य साक्ष्य के रूप में हमारे पास मौजूद है. वहीं वार्ड नंबर 14 के वार्ड पार्षद प्रमिला देवी ने भी अपने वार्ड में कुछ हमारे सहयोग से और कुछ बिचौलिया के सहयोग से जीओ टैग कराये जाने की बात कही. जिससे आवास योजना में धांधली होने की आशंका हो रही है. वही वार्ड 12 के वार्ड पार्षद बिनय कुमार बिहारी ने बताया कि हमारे वार्ड में समय सीमा बीत जाने के बावजूद अभी तक आधे से भी कम लाभुकों का जीओ टैग हो पाया है. जिसके कारण वार्ड के लाभुक असंतुष्ट नजर आते हैं. वार्ड पार्षद लक्ष्मी देवी के वार्ड प्रतिनिधि रोशन कात्यायन ने कहा कि पूर्व में सहरसा नगर परिषद द्वारा अनियमितता बरतने के आरोप में पटना हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान लेने के बाद जांच का आदेश दिया गया है. जबकि इस संबंध में बनगांव नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी कपिल देव ने कहा कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

