नवहट्टा . क्षेत्र के नवहट्टा बलवा मार्ग पर गुरुवार को रानी गाछी के समीप एक बड़ी सड़क दुर्घटना टल गयी. आनंद इंटरनेशनल स्कूल से बच्चों को लेकर शाहपुर की ओर जा रही स्कूल वैन को एक अनियंत्रित सीएनजी टेंपो ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सीएनजी टेंपो सड़क किनारे पलट गया व उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आनंद इंटरनेशनल स्कूल के संचालक अमित कुमार ने बताया कि गाड़ी में स्कूल के कई बच्चे सवार थे. लेकिन सौभाग्य से स्कूल वैन की गति कम रहने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई एवं सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित रहे. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बच्चों को सुरक्षित स्कूल परिसर वापस लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही अपर थानाध्यक्ष रोशन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवहट्टा भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीएनजी टेंपो चालक को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

