महिषी. क्षेत्र के महिषी दक्षिणी पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महपुरा महिषी में कस्तूरबा गांधी के जन्मदिन पर विद्यालय परिवार के आयोजकत्व में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधान अध्यापक डॉ रंजन कुमार सिंह की अध्यक्षता व अगुवाई में विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं के संग बच्चियों ने कस्तूरबा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. डॉ सिंह ने मौके पर मौजूद बच्चियों को कस्तूरबा के कृतित्व व व्यक्तित्व की विस्तृत जानकारी देते राष्ट्र हित में दिए गए योगदान से अवगत कराते आचरण व सादगी को अनुकरणीय बताया. इस मौके पर विद्यालय से आठवीं पास बच्चियों को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र हस्तगत कराते विदाई दी गयी व नये बच्चों के प्रवेश के लिए नामांकन शुरू हुआ. मौके पर विद्यालय की वार्डन रेणु कुमारी, शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सुमन,शिक्षिका नीला कुमारी,चांदनी कुमारी, प्रिया रानी, सुजाता कुमारी, रंजना कुमारी,रानी देवी सहित दर्जनों बच्चियां मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है