बाल दिवस पर सहरसा पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच हुई विभिन्न प्रतियोगिता सहरसा. नगर निगम क्षेत्र के हटिया गाछी स्थित सहरसा पब्लिक स्कूल में शनिवार को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस व सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कक्षा प्रथम से चार के बच्चे-बच्चियों ने यशोदा, राधा, लक्ष्मीबाई, झांसी की रानी, परी, बिहारन, नेहरु, स्वामी विवेकानंद का रूप धारण कर फैंसी ड्रेस में भाग लिया. वहीं वर्ग पांच से आठ के बच्चों ने सुलेख प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने लेखन कला का प्रदर्शन किया. सभी बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. सर्वप्रथम चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर प्राचार्य अवनीश कुमार वर्मा ने चाचा नेहरु के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते उन्हें एक महान स्वतंत्रता सेनानी बताते आधुनिक भारत का युग पुरुष बताया. साथ ही बच्चों से प्यार करने वाले चाचा नेहरू के मार्ग पर चलने की बच्चों को शिक्षा दी. विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा कार्यक्रम में सफल होने वाले बच्चे अंशु, अर्चना, मानवी, सोनम, रितिका, आशिया, शांतनु, सोहिल, मानस, कृष्णा, आदित्य, सत्यम, बालकृष्ण, रानी, सुरभी श्रेया, नंदिनी, कृषा रंजन, पवन, विक्रम सहित अन्य को मेडल देकर सम्मानित किया. कुछ बच्चों ने नृत्य संगीत से भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

