15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैतन्य येलो हाउस की टीम ने क्विज का खिताब किया अपने नाम

नगर पंचायत स्थित प्ले एंड लर्न स्कूल में शुक्रवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्ले एंड लर्न स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सोनवर्षाराज. नगर पंचायत स्थित प्ले एंड लर्न स्कूल में शुक्रवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा 5 से 8 तक के छात्रों ने उत्साहित होकर भाग लिया. कुल चार राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में 265 अंक हासिल कर चैतन्य येलो हाउस की टीम ने क्विज प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता के पहले राउंड में साइंस व नेचर, दूसरे राउंड में जीके व करेंट अफेयर्स, तीसरे राउंड में मिक्स बैग, जबकि चौथे राउंड में सबसे रोचक रैपिड फायर राउंड हुआ. प्रतियोगिता में शामिल चार टीमों को चाणक्य रेड हाउस, आर्यभट्ट ब्लू हाउस, चैतन्य येलो हाउस व अब्दुल कलाम ग्रीन हाउस टीम के रूप में विभाजित किया गया था. क्विज के दौरान सभी टीमों के बीच रोमांचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. प्रतियोगिता में विजयी टीम के साथ अन्य टीम के प्रतिभागियों को स्कूल प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

विद्यालय के निदेशक अनुज कुमार सोनू ने बताया कि ऐसे आयोजन छात्रों के ज्ञान, आत्मविश्वास तथा प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. वहीं उन्होंने कहा कि क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में विषयगत ज्ञान के साथ ही तर्कशक्ति, आत्मविश्वास और टीम भावना को विकसित करना है. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य चिराग राय, चेतन तमांग, अमर विश्वकर्मा, इंद्रजीत रविदास, प्रज्ज्वल छेत्री, सिद्धार्थ शर्मा, मुराजना छेत्री, इंदिरा थापा, अंजुना थापा, छोटी सिंह, पूजा सिंह, मनीष सिंह, संतोष कुमार, विवेक कुमार, अमित झा, मुनमुन सिंह, संजीव कुमार, सरिता सिंह, कंचन कुमारी, कोमल सिंह, खुशी सिंह, सपना कुमारी, आरती कुमारी, शालू सिंह, रिमझिम कुमारी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel