23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक के पिता के आवेदन पर डरहार ओपी में छह के खिलाफ मामला दर्ज

मृतक के पिता के आवेदन पर डरहार ओपी में छह के खिलाफ मामला दर्ज

नवहट्टा. मधुबनी जिले के परबलपुर निवासी मुकेश साह की उसके दोस्तों ने ही गला रेतकर हत्या कर दी. बीते दिन डरहार ओपी क्षेत्र के गढ़िया में बारात आये युवक की हत्या मामले में आधा दर्जन युवक के विरुद्ध डरहार ओपी में मृतक के पिता परशुराम साह ने मामला दर्ज कराया है. मधुबनी जिले के भेजा थाना अंतर्गत परबलपुर निवासी मृतक के पिता परशुराम साह द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि भेजा थाना अंतर्गत भरगामा निवासी सन्नी यादव मेरे पुत्र का दोस्त था. 25 मई को डरहार ओपी के कुंदह गांव में शादी होनी थी. इसलिए मेरे पुत्र मुकेश साह को सन्नी ने निमंत्रण देकर अपने घर बुलाया. मेरे पुत्र मुकेश ने जब जाने से इंकार कर दिया तो सन्नी ने मेरे बेटे को फोन किया कि तुम अकेले नहीं आओगे तो दो तीन दोस्तो को भेजते हैं, साथ चले जाना. 25 मई की देर संध्या मृतक मुकेश के घर उनके दोस्त परबलपुर निवासी चंदन यादव, भरगामा निवासी रामानंद मुखिया, राहुल यादव, दुर्गानंद यादव परबलपुर बुलाने गया. फिर सभी साथ होकर भरगामा होते हुए सन्नी की शादी में कुंदह गया. जिसके बाद मेरे पुत्र मुकेश की नौला पंचायत के गढ़िया बख्तर स्थान के समीप धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी. उसका मोबाइल भी गायब कर दिया गया. मृतक के पिता परशुराम साह ने अपने बेटे के दोस्त सन्नी यादव व साथ लाने गये युवकों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. जबकि इस बाबत डरहार ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने मृतक के परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक कार्रवाई का मृतक के परिजन को भरोसा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें