विधानसभा के चतुर्दश सत्र में विधायक ने उठाया भवन निर्माण का मुद्दा सहरसा . सोमवार को सप्तदश विधानसभा के चतुर्दश सत्र के दौरान सहरसा के विधायक डॉ आलोक रंजन ने सौरबाजार में भवन निर्माण के संबंध में संबंधित मंत्री से प्रश्न किया. उन्होंने पूछा कि जिले के सौरबाजार प्रखंड में निर्मित भवन बहुत जर्जर हो चुका है. एनडीए सरकार कब तक इसका जीर्णोद्धार कराने का विचार रखती है. उत्तर में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कुल 241 जर्जर भवन या गैर मरम्मति योग्य कार्यालय भवन के स्थान पर नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. जिसमें सौरबाजार प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण भी शामिल है. इसके लिए 16.621 करोड़ की योजना की स्वीकृति दी गयी है. प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के निर्माण के लिए 11 फरवरी से भवन निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश दिया गया है. विधायक डॉ आलोक रंजन ने बताया कि भवन के निर्माण से आम लोगों को सुविधा प्राप्त होगी एवं जर्जर भवन से हो रही परेशानी जल्द ही समाप्त होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है