डीएम ने भूमि विवाद से संबंधित की समीक्षात्मक बैठक, दिया निर्देश
सहरसा. जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को भूमि विवाद संबंधित मामलों के निवारण की वर्तमान स्थिति, भू समाधान पोर्टल पर अपलोडिंग एवं विभिन्न विभागों से प्राप्त भूमि अधियाचना संबंधित मामलों के निष्पादन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. भू समाधान पोर्टल पर अपलोडिंग, भूमि विवाद संबंधित मामलों के समीक्षा के क्रम में इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया. विभिन्न विभागों से सरकारी अवसंरचना प्रखंड मुख्यालय में स्टेडियम निर्माण, ट्राइबल फूड पार्क, शहरी क्षेत्र में फुटपाथ विक्रेताओं के लिए वेडिंग जोन का निर्माण, जब्त, लावारिस वाहनों को रख रखाव के लिए, सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय को पूर्णत: आवासीय बनाने के लिए, यातायात प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण, एसडीपीओ सदर के कार्यालय भवन, जिला एवं अनुमंडल स्तर पर केंद्रीय पुस्तकालय के लिए, नगर वन वाटिका विकसित करने के लिए, सलखुआ प्रखंड स्तर पर प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम के निर्माण, जिले में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए, ई-किसान भवन निर्माण, क्षेत्रीय ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण के लिए भूमि अधियाचना के आलोक में की गयी कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की एवं शेष मामलों के यथाशीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देशित किया. बैठक में अपर समाहर्ता निशांत सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है