समारोह पूर्वक मनायी गयी पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की जयंती सौरबाजार . पूर्व मुख्यमंत्री और मंडल कमीशन के जनक स्वर्गीय बीपी मंडल की 107वीं जयंती जिले के बैजनाथपुर निराला नगर में लगे उनकी आदमकद प्रतिमा स्थल पर समारोह आयोजित कर मनायी गयी. इस मौके पर स्थानीय स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी और क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और बुद्धिजीवियों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. जयंती के मौके पर आयोजन समिति के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवा उपलब्ध करायी गयी. स्वास्थ्य शिविर में डॉ आनंद कुमार, डॉ मेघा कुमारी, डॉ प्रमोद प्रभाकर, डॉ केडी शर्मा और डॉ अभिनव प्रकाश के द्वारा मरीजों की जांच कर दवा दी गयी. इस मौके पर स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्ति, बाल-विवाह, दहेजप्रथा, नशामुक्ति,शिक्षा , स्वास्थ्य पर आधारित गीत संगीत और नृत्य के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ साथ मनोरंजन भी किया गया. जयंती समारोह में मौजूद वक्ताओं ने स्वर्गीय बीपी मंडल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा किये गये ऐतिहासिक कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. वे भले ही कम दिनों तक बिहार के मुख्यमंत्री पद पर रहे, लेकिन मंडल कमीशन लागू कर वे बिहार के दबे कुचले और पिछड़े लोगों के लिए एक ऐतिहासिक काम कर गये. माल्यार्पण कार्यक्रम में पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, अरूण यादव, सीपीएम नेता ओमप्रकाश नारायण, राजद नेता रंजीत यादव, गजेंद्र यादव, पूर्व जिप सदस्य शशिभूषण यादव, डॉ कपिल देव यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष भारत यादव, अधिवक्ता उमेश यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक कमलेश्वरी यादव, पूर्व सरपंच अरुण कुमार, राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर, गीता यादव, रमेश शर्मा, पवन शर्मा, कांग्रेस नेता बद्री यादव, बिंदेश्वरी यादव, रंजन यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार बिट्टू, महावीर यादव, मजनू हैदर अली, रामशरण यादव, सुशील कुमार, संजय रजक समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे. फोटो – सहरसा 10 – बीपी मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मौजूद लोग. बीपी मंडल सिर्फ एक नेता नहीं, समानता व अधिकार की थे आवाज मंडल आयोग के जनक बीपी मंडल का जिप उपाध्यक्ष के आवास पर मनायी गयी जयंती सहरसा . जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव के आवास पर सोमवार को मंडल आयोग के जनक, सामाजिक न्याय के पुरोधा व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्व बीपी मंडल शुरू से ही वंचित, शोषित व पिछड़े समाज के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे. बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने प्रशासनिक अनुभव हासिल किया व बाद में मंडल आयोग के अध्यक्ष के रूप में ऐतिहासिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. मंडल आयोग की सिफारिशों ने करोड़ों पिछड़े वर्गों के जीवन व भाग्य को बदलकर उन्हें शिक्षा, नौकरी व राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व दिलाया. सामाजिक न्याय की नींव को मजबूत करने में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि बीपी मंडल सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि समानता व अधिकार की आवाज़ थे. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष प्रो ताहिर हुसैन, प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया, धीरेंद्र कुमार यादव, राजद जिला महासचिव भूपेंद्र प्रसाद यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष कृष्ण मोहन चौधरी, एससी एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष भीम कुमार भारती, छात्र अध्यक्ष धीरज सम्राट, पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव, दीपक यादव, सोनू पासवान, सुरेंद्र यादव, कन्हैया कुमार वाल्मीकि, राजू यदुवंशी, विकास कुमार सुंदर, श्याम सागर, सुनील कुमार यादव, रंजीत कुमार, शंकर मंडल, कौशल कुमार, धर्म दास, भूषण कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

