10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीतरघात करने वाले पार्टी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

भाजपा जिला कार्यालय पटुआहा में शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री भैरवानंद झा के संचालन में जिला भाजपा की बैठक की गयी.

जिला भाजपा की बैठक में सहरसा विधानसभा में हार की हुई समीक्षा

सहरसा. भाजपा जिला कार्यालय पटुआहा में शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री भैरवानंद झा के संचालन में जिला भाजपा की बैठक की गयी. बैठक में सहरसा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन की चुनावी हार की समीक्षा की गयी. वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. जिसमें जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मौजूद थे. पार्टी पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त करते कहा कि इस चुनाव में मात्र दो हजार वोटों की हार से कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. खासकर वैसे पार्टी पदाधिकारियों द्वारा जिन्होंने पार्टी के पद पर रहते भीतरघात किया एवं पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार किया. साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार किया. ऐसे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं पर अनुशासनहीनता एवं पार्टी गतिविधियों के खिलाफ काम करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए जिलाध्यक्ष को अधिकृत करते कार्रवाई करने की मांग की गयी. साथ ही चिह्नित पदाधिकारी के खिलाफ प्रदेश को अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, राजीव रंजन साह, मिहीर झा, मुकेश मानस, कुमार गौरव, अमीर राम, सुबोध साह, नरेश पासवान, सुगामनी देवी, दिनेश यादव, संजीव कूमर, अभिलाष कुमार, नगर मंडल अध्यक्ष अभिनव सिंह, आशीष गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel