बीईओ ने पत्र प्रेषित कर प्रधानाध्यापिका से पूछा स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश नवहट्टा.विद्यालय से बिना सूचना के गायब थी शिक्षिका, 21 को बना दी फर्जी उपस्थिति हैडलाइन की प्रभात खबर में खबर छपते ही शिक्षा विभाग में प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय तक हलचल मच गयी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के बाद बकुनिया पंचायत के एनपीएस लाल बाबू मुसहरी झरवा की प्रधानाध्यापिका यशोदा कुमारी को पत्र लिखकर 24 घंटे के अंदर अपना व नूरानी बेगम का स्पष्टीकरण स साक्ष्य अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बीईओ द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया कि आपके विद्यालय की शिक्षिका नूरानी बेगम लंबी अवधि से विद्यालय से बिना सूचना अनुपस्थित थी. जिसका साक्ष्य सहित प्रभात खबर समाचार पत्र में प्रकाशित शिक्षकों उपस्थिति पंजी का अवलोकन करने के बाद ज्ञात होता है कि आपके विद्यालय में आपका किसी भी प्रकार का नियंत्रण नहीं है. साथ ही नूरानी बेगम के अनुपस्थित रहने के संदर्भ में विभाग को किसी भी प्रकार का सूचना नहीं देना आपके स्वेच्छाचारिता, विभाग के कार्य में लापरवाही व प्रधान शिक्षिका के पद पर अक्षमता को प्रदर्शित करता है. क्यों नहीं इस कार्य के लिए आपको प्रधान शिक्षिका के पद से मुक्त करते हुए विभागीय कार्य के अधीन रखा जाये. तत्काल प्रभाव से प्रधान शिक्षिका व अनुपस्थित शिक्षिका नूरानी बेगम का वेतन मई माह 2024 का स्थगित रखा जाता है. 24 घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी को साक्ष्य सहित जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्यवाही के लिए विभाग को लिखा जायेगा. इस संबंध में प्रधान शिक्षिका ने कहा कि मेरे द्वारा बीआरसी ग्रुप में फर्जीवाड़ा की शिकायत की गयी है. बाकी हम जवाब बनाकर दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है