18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किलकारी के बच्चों को कराटे प्रशिक्षण के तहत किया गया बेल्ट टेस्ट ग्रेडिंग

किलकारी के बच्चों को कराटे प्रशिक्षण के तहत किया गया बेल्ट टेस्ट ग्रेडिंग

ह्वाइट टू येलो में 26 बच्चे व येलो टू ऑरेंज के लिए 15 बच्चों का हुआ चयन सहरसा . किलकारी बिहार बाल भवन रविवार को कराटे प्रशिक्षण के तहत बच्चों का बेल्ट टेस्ट ग्रेडिंग किया गया. जिसमें लगभग 26 बच्चे सम्मिलित हुए. इस टेस्ट में ह्वाइट टू येलो में 26 बच्चे व येलो टू ऑरेंज के लिए 15 बच्चों का चयन किया गया. इस मौके पर बच्चे मिस्टी कुमारी, विनायक कुमार, सुजीत कुमार, मो करीम, मो अमीन, सुमित कुमार, रितिक कुमार, शाहनवाज, ब्रह्मचारिणी, आस्था कुमारी, रौनक कुमार, जयंत कुमार, मो रोहिद, यश आनंद, ध्रुव कुमार, मानस कृष्णा, रविकांत कुमार, निरुपमा कुमारी, श्रेष्ठ कुमार, विद्वानसु कृष कुमार, कुशाग्र नंदन, अमरजीत कुमार, रौनक कुमार, कन्हैया कुमार एवं श्वेता कुमारी में काफी उत्साह दिखा. साथ ही आगे बढ़ने की जिज्ञासा भी स्पष्ट रूप से दिखाई दी. किलकारी द्वारा आयोजित इस निः शुल्क कराटे बेल्ट ग्रेडिंग का समन्वय किलकारी के कराटे प्रशिक्षक रामकुमार द्वारा किया गया एवं ग्रेडिंग की प्रक्रिया डिस्ट्रिक्ट ऑफ नेशनल मार्शल आर्ट इंडिया के माध्यम से जिला स्तर पर इनके इंचार्ज मो राही के दिशा निर्देश में किया गया. किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती ने इस बेल्ट टेस्ट का उद्देश्य बताते कहा कि यह टेस्ट बच्चों को कराटे के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रखा गया है. उन्होंने कहा कि किलकारी बिहार बाल भवन बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित संस्था है. जहां बच्चों को कराटे, कंप्यूटर, चित्रकला, कबड्डी, संगीत गायन, वादन, नृत्य, चेस, क्राफ्ट, विज्ञान की निःशुल्क प्रशिक्षण दी जाती है. मौके पर प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक के साथ कार्यालय के सभी कर्मी एपीओ, सीआरपी एवं एएओ एवन कराटे प्रशिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel