22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीडीओ ने लाभुकों से बातचीत कर लिया जायजा

सर्वेक्षण कार्यों में बिचौलियागिरी व लाभुकों से अवैध उगाही की मिली शिकायत के आलोक में बुधवार को बीडीओ ने किशनपुर पंचायत का निरीक्षण कर जायजा लेते हुए उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये

पतरघट. प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक व सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों का प्रखंड क्षेत्र में सरकारी स्तर से हो रहे सर्वेक्षण कार्यों में बिचौलियागिरी व लाभुकों से अवैध उगाही की मिली शिकायत के आलोक में बुधवार को बीडीओ ने किशनपुर पंचायत का निरीक्षण कर जायजा लेते हुए उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान बीडीओ आलोक कुमार ने किशनपुर पंचायत के वार्ड 10 व 11 में पहुंच कर सर्वेक्षित लाभुकों से वस्तु स्थिति की जानकारी लेते भौतिक सत्यापन किया. बीडीओ ने कहा कि हो रहे आवास सर्वेक्षण कार्यों में लाभुकों से राशि उगाही व बिचौलिया गिरी की हो रही चर्चा को उन्होंने गंभीरता से लिया है. जिसकी सत्यापन वे अपने स्तर से लाभुकों के बीच जाकर कर रहे हैं तथा सर्वेक्षित लाभुकों का भौतिक सत्यापन कर पूछताछ कर रहे हैं. बीडीओ ने कहा कि सर्वेक्षण कार्य में बिचौलिया गिरी और गरीब लाभुकों से राशि उगाही की शिकायत मिलने पर जांचोपरांत सही पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के नाम पर किसी तरह की सर्वेक्षण करने वालों द्वारा लाभुकों से मांग की जाती है तो उन्हें निर्भिक होकर जानकारी दें. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि प्रिंस कुमार, आवास पर्यवेक्षक आशीष रंजन, कार्यपालक सहायक संतोष कुमार, आवास सहायक सपना कुमारी सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 25 – किशनपुर में आवास योजना का सर्वेक्षण करते बीडीओ आलोक कुमार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel