शिल्प उत्सव मेला का उद्योग विभाग महाप्रबंधक ने किया उद्घाटन , 16 राज्यों से शिल्पी कारीगर मेले में ले रहे भाग सहरसा . पूरे देश में स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए भारत वस्त्र मंत्रालय, बिहार उद्योग विभाग एवं हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट संस्था द्वारा शिल्प उत्सव मेला का आयोजन 19 नवंबर से सात दिसंबर तक किया गया है. इस मेले का उद्घाटन उद्योग विभाग के महाप्रबंधक मुकेश कुमार ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि शिल्प उत्सव मेला संस्था द्वारा एक अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है. ऐसे मेले की आयोजन से सरकार द्वारा स्वदेशी को बढ़ावा देने की शक्ति मिलती है. साथ ही स्वरोजगार करने के वाले लोगों को अपनी निर्मित वस्तुओं की बिक्री का भी अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि इस मेले में देश भर के राज्यों से अपने अपने हाथों से निर्मित वस्तुओं की बिक्री के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने सभी व्यवसायियों का स्वागत करते कहा कि इस मेले में संपूर्ण भारतवर्ष के कारीगरों द्वारा निर्मित कला का प्रदर्शन किया जा रहा है. मेला के संयोजक सुधीर शर्मा ने बताया कि सहरसा में दूसरी बार राष्ट्रीय मेला का आयोजन पटेल मैदान में किया जा रहा है. भारत के 16 राज्यों से शिल्पी कारीगर इसमें भाग ले रहे हैं. इस मेले में लखनऊ का चिकन वर्क, भदोही का कालीन, बनारस का सूट एवं साड़ी, जयपुर का लहंगा व जूती, बंगाल का कांथा वर्क, असम की बांस से बना सामान, सहारनपुर का फर्नीचर, बिना पानी का कूलर, कानपुर का लेदर बैग, फिरोजाबाद की कांच की चूड़ियां, हरियाणा का चादर एवं बेडशीट, राजस्थानी अचार एवं चूरण, दिल्ली का ब्लॉक प्रिंट कुर्ती, गुजरात का बंधेज सूट व बेडशीट, राजकोट की आर्टिफिशियल ज्वेलरी, भागलपुर का सिल्क एवं डल चादर, मधुबनी पेंटिंग, कोलकाता का फैंसी चप्पल, खुर्जा का टैराकोटा एवं क्रोकरी, आंध्र का क्रोशिया वर्क, कनिज का चंदन फेस वर्क, नागालैंड का ड्राई फ्लावर, घर की साफ-सफाई के अत्याधुनिक यंत्र, मुरादाबाद का पीतल से बना सामान, कानपुर का कॉटन बैग, बंगाल का जूट बैग एवं चप्पल, खाद्दी ग्राम उद्योग के वस्त्र एवं आयुर्वेदिक दवाइयां सहित स्थानीय निर्मित विभिन्न प्रकार के अचार की भी बिक्री की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह मेला सुबह 11:30 बजे से रात्रि नौ तक प्रतिदिन खुली रहेगी. संयोजक ने स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक लोगों को मेले में आकर मनपसंद वस्तुएं खरीदने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस मेले में आकर्षक छूट भी दी जा रही है. इसमें देश भर के शिल्पी स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने उत्पाद की बिक्री की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

