सहरसा. घरेलू हिंसा ,उत्पीड़न व पति द्वारा छोड़ देने के मामले में महिला ने अपने पति व ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. पीड़िता ने बताया कि उनके पति सहित घर के परिजनों द्वारा बार-बार शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी जाती है. पीड़िता ने बताया कि 2010 में कोर्ट मैरिज द्वारा शादी की गयी थी. शादी के बाद एक लड़की व लड़का हुआ. करीब 5 वर्षों से पति व ससुराल वालों द्वारा मेरे साथ मारपीट की जाती है. पति द्वारा बार-बार मां से पांच लाख रुपया लाने का दबाव दिया जाता है. मांग पूरी नहीं होने पर पति द्वारा छोड़ दिया गया है. पीड़िता ने बताया कि दो बच्चों के लालन-पालन में परेशानी हो रही है. महिला थाना अध्यक्ष ने बताया कि पति को थाना बुलाया गया है. छानबीन कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी, आपसी विवाद में मारपीट व लूटपाट सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 सहरसा बस्ती में रविवार की सुबह आपसी विवाद में मारपीट व लूटपाट का मामला सामने आया है. पीड़िता नसीमा खातून ने सदर थाना में दिए आवेदन में बताया कि पड़ोसी मो नसीम उर्फ जमाहीर सहित नामजद आरोपित द्वारा रास्ता घेरने को लेकर हुए विवाद में उनकी पड़ोसी मंजुम खातून के साथ मारपीट की गयी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने मंजुम का कपड़ा फाड़कर उसे निर्वस्त्र करने का प्रयास किया व बचाव करने पहुंचे पति मो नौशाद पर लोहे की रॉड व खंती से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पीड़िता ने बताया कि झड़प के दौरान आरोपित मो नसीम ने उसके गले से एक लाख रुपये के सोने का चेन छीन लिया. जबकि मो सहजाद ने पति की जेब से 20 हजार रुपये निकाल लिया. घायल मो नौशाद को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद व मारपीट सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 28/31 में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित मो नसीम ने बताया कि वे अपने मकान की दीवार का निर्माण करा रहे थे. तभी मोहल्ले के ही मो कौसर, मो शमशाद मो जुबैर, बीबी मंजुम ,बीबी नसीमा, बीबी इबराना समेत कई लोग पहुंच कर मकान निर्माण कार्य को रोकने लगे. विरोध करने पर सभी ने एकजुट होकर उसके साथ मारपीट की. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गयी और उसके गले से सोने की चेन व कान की बाली छीन ली गयी. पीड़ित के अनुसार आरोपितों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ व पत्थरबाजी की. जिससे कई सामान क्षतिग्रस्त हो गया. पीड़ित ने बताया कि घटना का वीडियो पीड़ित के पास मौजूद है. पीडित ने सदर थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है व आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

