सत्तरकटैया . आईसीडीएस द्वारा संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन समय में परिवर्तन कर दिया गया है. सीडीपीओ अवंतिका मिश्रा ने बताया कि एक अप्रैल से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सुबह 7:30 से 11:30 तक किया जायेगा. जो इससे पूर्व 9:30 से 1:30 बजे तक संचालित किया जा रहा था. गर्मी के मौसम को देखते हुए समय में परिवर्तन किया गया है. लेकिन शिक्षा विभाग ने स्कूल को मॉर्निंग नहीं किया है. जिसके कारण एक अप्रैल को शिक्षक पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही विद्यालय पहुंचे. शिक्षकों को उम्मीद थी की एक अप्रैल से स्कूल मॉर्निंग जरूर होगा. लेकिन अभी तक विभाग से कोई पत्र जारी नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

