जयपुर. थाना क्षेत्र के चांदन नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मल्होरीचक गांव निवासी 70वर्षीय वृद्ध गोविंद यादव के रूप में हुयी है. नदी से काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. तो रविवार को करीब दो किलोमीटर दूर नदी किनारे मृतक का शव बरामद हुआ. परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया गया. मृतक के तीन पुत्र भोला यादव, भूदेव यादव व संजय यादव सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

