परिजनों ने गांव के हीं आधा दर्जन लोगों पर पीटकर हत्या करने का लगाया आरोप सौरबाजार . बकरी द्वारा फसल चराने को लेकर दो पक्षों में उत्पन्न विवाद में हुई मारपीट में जख्मी बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के रौताखेम पंचायत स्थित इंदरवा गांव में शनिवार की है. मिली जानकारी के अनुसार इंदरवा गांव निवासी संजय पोद्दार और राजकिशोर साह के बीच 11 मार्च को बकरी द्वारा फसल चराने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें जमकर मारपीट की घटना हुई थी. मारपीट के दौरान विजेंद्र पोद्दार समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जिसका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में कराया जा रहा था. जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए पटना रेफर कर दिया था. जहां पटना में इलाज के दौरान 29 मार्च को उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद मृतक के परिजनों ने गांव के ही सुनील साह, सुधीर साह, अशोक साह, रणधीर कुमार, अर्जुन साह, वीरेंद्र साह समेत आधा दर्जन लोगों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. इन लोगों ने कहा है कि ये लोग गांव में दबंग प्रवृत्ति के है और बराबर अपने मवेशी से हमलोगों के फसल को चरा दिया जाता है. मना करने पर मारपीट और गाली-गलौज करने पर उतारू हो जाता है. इस मामले में घटना के अगले दिन दोनों पक्षों द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था. जहां पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी. इसी बीच बिजेंद्र पोद्दार की इलाज के क्रम में मौत होने के बाद मामला हत्या में तब्दील होने की संभावना प्रबल हो गयी है. मृतक के पुत्र संजय पोद्दार ने मामले में पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी से दोषियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उचित न्याय दिलाने की मांग की है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

