कार्यक्रम में बाधा डालने का किया कथित प्रयासः कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहरसा . जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में कन्हैया कुमार के जिले में पलायन रोको एवं नौकरी दो के पद यात्रा को लेकर भाजपा के कथित लोगों द्वारा भ्रामक प्रचार कर बनगांव को बदनाम व कार्यक्रम में बाधा डालने के कथित प्रयास को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बनगांव को बदनाम करने की घटना की तीव्र निंदा की एवं जिला प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई की प्रशंसा की. जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि कन्हैया कुमार पूरे बिहार में गरीबी एवं बेरोजगारी को मुद्दा को लेकर पलायन रोको एवं नौकरी दो पद यात्रा के क्रम में बाबाजी की धरती एवं माता भगवती के स्थान को प्रणाम के साथ आशीर्वाद लेने 25 मार्च को आये थे एवं बनगांव वासियों ने भी कन्हैया कुमार को आशीर्वाद एवं उनकी बातों को रात्रि 10 बजे तक सुना. लेकिन माता भगवती का दरबार हर दिन की भांति दूसरे दिन भी धोया गया तो भाजपा ने साजिश के तहत कुछ मीडिया को भ्रामक समाचार दिया कि कन्हैया की वजह से गंगाजल से धोया गया. जबकि दूसरे दिन कन्हैया कुमार ने उग्रतारा स्थान में पूजा की. जहां न्यास समिति ने सम्मान पूर्वक अथिति सत्कार किया. पंडित रमेश झा एवं कांग्रेस की कर्मभूमि प्रतिष्ठित बनगांव में सोची साजिश के तहत ऐसा किया गया. इसकी जितनी निंदा की जाय कम होगी. वरीय उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी ने कहा कि बनगांव की धरती संस्कृति, सभ्यता व संस्कार की है. जहां बाबा जी उस गावं को पवित्र मान कर आए एवं आज हजारों श्रद्धालु नत मस्तक होकर बाबा ज़ी दरबार एवं भगवती से आशीर्वाद लेते हैं. कुछ मतिभ्रष्ट लोगों ने पावन धरती को बदनाम करने का काम किया. बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि राम सागर पाण्डेय, मो नईम उद्दीन, अशोक झा, मनोज कुमार मिश्र, प्रशांत यादव, बीरेंद्र पासवान, मानिक चन्द्र झा, इंटक अध्यक्ष सत्यनारायण चौपाल, महिला अध्यक्ष रेखा झा, डोली सिंह, मंगल झा, भरत झा, बैधनाथ झा, शोभाकांत झा, जवाहर झा, ब्रज किशोर झा, नवीन शंकर झा सहित ने भी बनगांव के नवयुवकों के कृत पर दुख व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

