प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के जिला कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की हुई बैठकग्राम पंचायत स्तर पर लंबित रखने वाले मुखिया के विरुद्ध पंचायती राज अधिनियम के तहत होगी कार्रवाईः डीएम सहरसा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत जिला कार्यान्वयन समिति एवं जिला अनुश्रवण समिति की बैठक डीएम के कार्यालय वेश्म में की गयी. बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने बताया कि शिल्पकार एवं कारीगरों के कल्याणार्थ प्रारंभ की गयी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत ऑनलाइन पोर्टल पर ग्राम पंचायत स्तर से कुल 10 हजार 51 आवेदन अग्रसारित किए गये. जिसके विरुद्ध भौतिक सत्यापन के बाद कुल 8965 आवदेन राज्य स्तरीय समिति को अग्रसारित किया गया है. बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत कुल चयनित आवेदक 990 को परिक्षण के बाद प्रथम किस्त की राशि 50 हजार रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है. प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों के उपयोगिता प्रमाण-पत्र, बिल प्रमाणक की जांच एवं कार्यस्थल के भौतिक सत्यापन के बाद कुल 544 लाभुक को द्वितीय किस्त की राशि एक लाख रूपये का अनुदान दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग वाले जिनकी वार्षिक आमदनी 72 हजार रूपये से कम है, उनकी माली हालत ठीक करने के लिए सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है. लाभुक प्राप्त राशि का सदुपयोग करते अपने इकाई, उद्यम स्थापित करें एवं सफलतापूर्वक संचालित कर अपने वित्तीय हालत को सुदृढ़ करें. वैसे लाभुक जो परियोजना राशि का दुरुपयोग करेंगे, उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. शिल्पकारों एवं कारीगरों के उत्थान के लिए प्रारंभ की गयी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में अधिक से अधिक योग्य व्यक्तियों का ऑनलाइन पोर्टल पर निशुल्क आवेदन पत्र जिला प्रबंधक अपने अधीनस्थ कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सृजित करायें. आवेदन पत्रों को ग्राम पंचायत स्तर पर लंबित रखने वाले मुखिया के विरुद्ध पंचायती राज अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नगर निगम आयुक्त, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शामिल हुए. अंत में जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजीव कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्रवाई समाप्त हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है