राशि लेने के बाद अब बेगूसराय निवासी ठग दे रहा धमकी, सदर थाने में मामला दर्ज
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी डी-थ्री सरकारी आवास निवासी राजीव रंजन सिंह की पुत्री मीनाक्षी कुमारी ने बेगूसराय जिले के मूल निवासी और महाराष्ट्र के रायगढ़ स्थित पनवेल में रहने वाले अजीत कुमार सिंह के खिलाफ रुपये गबन कर लेने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि बेगूसराय जिले के तेघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर गांव के निवासी और वर्तमान में महाराष्ट्र के रायगढ़ थाना क्षेत्र के पनवेल स्थित साहिल एग्जॉटिका रिवर साइड होटल सेक्टर 35 प्लॉट 66 निवासी मधुसूदन सिंह के पुत्र अजीत कुमार सिंह ने उनसे 11 लाख रुपए की ठगी की है. वह उनके पटना स्थित आवास पर पहुंचे थे, जहां उन्हें गोवा के कई रिजॉर्ट का संचालन करने का झांसा दिया. उसने बताया कि उनका स्टर्लिंग गार्डन रिजॉर्ट, जो गोवा के पनवेल में स्थित है का लीज खत्म हो गया है. उसे फिर से शुरू करने के लिए 11 लाख रुपए की जरूरत है. उक्त रिसोर्ट का मालिक गोवा के रोशन विश्राम शेटगांवकर है. उक्त व्यक्ति ने उन्हें लोभ दिया कि 11 लाख का कर्ज देने से उक्त रिसोर्ट में उनकी आधी पार्टनरशिप तय कर दी जायेगी. साथ ही कहा कि एक लाख की मासिक आमदनी पांच तारीख तक उन्हें दे दी जायेगी. साथ ही कर्ज भी लौटा दिया जायेगा. इसी लोभ में आकर उन्होंने अजीत कुमार सिंह को 11 लाख रुपए का कर्ज दे दिया. पूरी रकम में एक लाख बैंक ट्रांसफर, एक लाख नगद और नौ लाख चेक के माध्यम से अजीत कुमार सिंह को दिया गया था. अब कई महीने गुजरने के बाद भी वे लोग न तो उनका 11 लाख का कर्ज लौटा रहे हैं, न ही स्टर्लिंग गार्डन रिसोर्ट में आधी पार्टनरशिप ही दे रहे हैं और ना ही एक निश्चित आमदनी देने की हुई स्वीकृत को ही दे रहे हैं. साथ ही उनका फोन भी नहीं उठा रहे हैं. फिर काफी मशक्कत के बाद व्हाट्सएप कॉल पर उनसे बात हुई, जिसमें उसने रकम नहीं लौटने की धमकी दी. साथ ही कहा कि कई अन्य लोगों से भी वह इसी तरह से धोखाधड़ी कर रुपये लेते हैं और उसे भूल जाते हैं. वहीं दिए गए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

