21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारा गांव से भगाई गयी लड़की जलई से बरामद

बाउंड्री तोड़ने व मारपीट का लगाया आरोप

सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के बारा गांव से भगायी गयी लड़की को पुलिस ने एक माह बाद जलई से बरामद किया है. इस मामले में आरोपी लड़का रजौरा निवासी राजा मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है. बाउंड्री तोड़ने व मारपीट का लगाया आरोप सहरसा . कोशी चौक वार्ड 11/17 निवासी रामलखन साह ने सदर थाना में आवेदन देकर पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 13 अगस्त की सुबह पड़ोसी ने साजिशन उनके घर की बाउंड्री वॉल तोड़ दी. निर्माण कार्य रोकने पर उन पर ईंट फेंककर हमला किया. इसमें उनके हाथ एवं सिर में चोटें आयी. आरोप लगाया कि बाद में आरोपियों ने पाइप लगाकर उनके घर में पानी भर दिया एवं धमकी दी. पीड़ित ने सुरक्षा व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. खतियानी जमीन का फर्जी केवाला व रंगदारी का लगाया आरोप सहरसा . सदर थाना क्षेत्र में खतियानी जमीन को लेकर फर्जी केवाला व रंगदारी का मामला सामने आया है. मीर टोला निवासी शबीर जावेद ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में आरोप लगाया कि उनकी नाना अब्दुस सलाम की नामजद जमीन पर कुछ लोगों ने फर्जीवाड़ा कर कैवाला तैयार कर लिया है. आरोपियों में मो करामत, मो गफ्फार, मो हदीश, मो जब्बार, जुमनी समेत अन्य का नाम शामिल है. पीडित ने बताया कि उक्त जमीन पर क्रेता शबनम कुमारी के पति राजीव कुमार सिंह जबरन चाहरदिवारी करवा रहे हैं. विरोध करने पर उनसे बीस लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी एवं धमकी दी गयी कि जब तक राशि नहीं दोगे निर्माण कार्य जारी रहेगा. पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. नाबालिग लड़की को भगाने का कराया मामला दर्ज सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद वार्ड नंबर पांच से नाबालिग लड़की के गायब होने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां पुष्पा देवी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 16 अगस्त की सुबह पढ़ने के लिए घर से निकली थी. लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी. परिजनों ने खोजबीन शुरू की तभी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि प्रिया भाग गयी है. लेकिन अपनी पहचान नहीं बताया. परिजनों ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका जताते प्राथमिकी दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बेटी के सकुशल बरामदगी की लगाई गुहार सहरसा . सदर थाना क्षेत्र से कॉलेज छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है. सिरादेय वार्ड नंबर छह निवासी सत्तो यादव ने सदर थाना में आवेदन देकर बताया कि उनकी पुत्री सरिता कुमारी बीए पार्ट-वन की छात्रा है. 18 अगस्त को अपनी छोटी बहन के साथ आधार कार्ड सुधार कराने डीआरसीसी कार्यालय गयी थी. लौटने के क्रम में दोनों बहनें महावीर चौक स्थित फोटो स्टेट पर रुकी. इसी दौरान सरिता ने बहन से कहा कि वह चांदनी चौक रोड से मनिहारी का सामान व चूड़ी बदलने जा रही है. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. छात्रा के पास मोबाइल भी नहीं है. जिसके कारण संपर्क संभव नहीं हो सका. देर होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी एवं बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बाइक चोरी को लेकर सदर थाना में दिया आवेदन सहरसा . स्टेशन परिसर से बाइक चोरी की घटना सामने आयी है. भागवतपुर महिषी निवासी पवन कुमार सिंह ने सदर थाना में आवेदन देकर बताया कि 19 अगस्त की सुबह वह टिकट लेने सहरसा स्टेशन पहुंचे थे. उन्होंने अपनी काली रंग की बाइक स्टेशन के बाहर चाय दुकान के पास खड़ी की थी. टिकट बनवाने के बाद लौटने पर बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बावजूद वाहन का कोई सुराग नहीं मिला. पीड़ित ने अज्ञात चोरों पर कार्रवाई कर बाइक बरामद करने की मांग की है. सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel