9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुत्र के साथ मारपीट व लूटपाट का लगाया आरोप

पुत्र के साथ मारपीट व लूटपाट का लगाया आरोप

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला वार्ड नंबर 37 निवासी चंद्र मोहन सिन्हा की पत्नी किरण सिन्हा ने अपने पुत्र के साथ मारपीट करने और लूटपाट मचाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उनका पुत्र विक्की कुमार सिन्हा कोचिंग में पढ़ाने के लिए घर से निकलकर जा रहा था. जैसे ही वह सड़क पर पहुंचा तभी उनके पड़ोसी डॉ रंजीत मिश्रा के पुत्र मानस मिश्रा और मानव मिश्रा के साथ कुछ अज्ञात युवक उन्हें घेर कर मारपीट करना शुरू कर दिया. वहीं उसके साथ लूटपाट भी मचाया गया. उन्होंने कहा कि उक्त दोनों नामित युवक दबंग प्रवृति का है और खुद को एक संगठित दल का नेता बता कर लोगों को डराता धमकता रहता है. वहीं दूसरे पक्ष में सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला वार्ड नंबर 37 निवासी डॉ रंजीत मिश्रा के पुत्र मानस मिश्रा ने अपने निजी क्लीनिक में नामित लोगों द्वारा घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने सहित सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की अंदेशा जताते सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे बजरंग दल के सेना प्रमुख के रूप में कार्य करते रहते हैं. उनका जमीनी विवाद उनके पड़ोसी चंद्र मोहन सिन्हा के पुत्र सोनू सिन्हा और विक्की सिन्हा से चल रहा है. लेकिन गुरुवार को वे दोनों मोहल्ले के ही मो सन्नू, मो शब्बीर, मो मेहनाज, मो शाहरुख सहित अज्ञात 40-50 लोगों के साथ उनके क्लीनिक पर पहुंचे. जहां उनलोगों ने उसके और उसके भाई के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. क्लीनिक में तोड़फोड़ मचाई गई. जिससे सांप्रदायिक सद्भाव भी बिगड़ सकता था. दिए दोनों पक्ष के आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. मंडल कारा में मोबाइल बरामद, मामला दर्ज सहरसा . स्थानीय मंडल कारा में गुरुवार को ली गयी तलाशी के दौरान एक मोबाइल बरामद की गई. जिसको लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. मंडल कारा उपाधीक्षक मिथिलेश शर्मा ने सदर थाना को दिए आवेदन में बताया कि गुरुवार को मंडल कारा की तलाशी लिए जाने के दौरान गुमटी नंबर 2 के समीप लावारिस हालात में एक कीपैड मोबाइल बरामद की गई. चुंकि मोबाइल के आसपास कोई बंदी मौजूद नहीं था. ऐसे में दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बाइक की चोरी सहरसा . जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कठडुमर गांव निवासी भूमि यादव के पुत्र विजय कुमार ने सदर अस्पताल से बाइक की चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे अपनी बाइक संख्या जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 19 एम 4017 से बहन को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे. जहां बाइक को लगाकर इलाज कराने गए. वापस लौटे तो उनकी बाइक चोरी हो गई थी. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. हथियार सटाकर छीनी नगदी, की मारपीट बनमा ईटहरी. थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 बनमा गांव निवासी अनिल कुमार ने थाना में आवेदन देकर अपराधी गिरोह के सरगना सहित करीब आधे दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. आवेदन में अनिल ने कहा है कि नौ अप्रैल को मैं बाइक से बनमा चौक जा रहा था. जैसे ही प्रेम यादव घर के समीप पहुंचा कि कुछ बदमाशों द्वारा घेर लिया और अश्लील गाली गलौज करते हुए हथियार सटाकर पंचानवे सौ नगदी, गले से सोने का चेन छीन लिया. विरोध करने पर मुझे हथियार के बट से मारकर जख्मी कर दिया. हो हल्ला होने पर आसपास के लोग पहुंचे तो किसी तरह ज़ख़्मी हालत में अनुमंडलीय अस्पताल लाया. इस बाबत थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. विद्यालय प्रधान ने चाहरदीवारी निर्माण के लिए दिया आवेदन महिषी. क्षेत्र के आरापट्टी पंचायत के मध्य विद्यालय मुरली में विद्यालय की घेराबंदी नहीं होने से विद्यालय संचालन में पड़ेशानी बनी रहती है. सरकार व शिक्षा विभाग के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विद्यालय में चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इनमें कई विद्यालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है व कई में निर्माणाधीन है. पिछले दिसंबर माह में विद्यालय के प्रधान अध्यापक ओम प्रकाश झा के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन हस्तगत कराते चहारदीवारी निर्माण कराए जाने की मांग की गयी थी. लेकिन अब कार्य कार्य योजना को ना तो स्वीकृति मिली है और ना हीं निर्माण का पहल शुरू हो पायी है. उन्होंने ने बताया कि लगभग ढाई सौ फीट चाहरदीवारी के निर्माण हो जाने से विद्यालय सुरक्षित हो जायेगा. प्रतिवर्ष बांस बल्ला से घेराबंदी की जाती है, लेकिन वह भी अधिक दिनों तक सुरक्षित नहीं रह पाता. रास्ता खुला रहने से बच्चे भी समय से पूर्व भाग जाते व विद्यालय के बंद होने के बाद असामाजिक लोगों का जमावड़ा होने से चोरी की भी संभावना बनी रहती है. स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व विभागीय अधिकारियों से पहल कर निर्माण कार्य की स्वीकृति दिए जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel