बनमा ईटहरी. थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव मे सुनियोजित साजिश के तहत अपने ससुराल भोज में जा रहे युवक को आधे दर्जन विपक्षियों के द्वारा घेर कर मारपीट व वाहन क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. मामलें को लेकर जख्मी रसलपुर गांव के वार्ड नंबर 06 निवासी अमरजीत यादव के पुत्र आशीष यादव ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही आधे दर्जन लोगो के विरूद्ध प्रथमिकी दर्ज करने की मांग की है. थाना के दिए आवेदन मे कहा है कि देर शाम में अपने पत्नी और चचेरे भाई के साथ एक वाहन से गांव के ही वार्ड नंबर 10 ससुराल श्राद्ध कर्म के भोज में शामिल होने जा रहा था. रास्ते में गांव के ही मनीष यादव, मुन्ना यादव, मिलन कुमार, अर्जुन यादव, विकास यादव, प्रशांत कुमार ने घेर कर मेरे साथ मारपीट की और वाहन का भी पीछे का शीशा तोड़ दिया, स्थानीय लोग के सहयोग से अस्पताल लाया गया. वही इस संबंध में थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

