सबसे अधिक सिमरी बख्तियारपुर से 15 व सबसे कम सहरसा में 10 प्रत्याशी मैदान में जिला स्कूल, जिला गर्ल्स स्कूल व रमेश झा महिला कॉलेज में बनेगा वज्रगृह व होगी मतगणना सहरसा से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नाम लिया वापस सहरसा . जिलें में आगामी छह नवंबर को होने वाले चार विधानसभा चुनाव में जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व भय मुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर कटिबद्ध है. यह बातें नामांकन पत्र वापसी की तय सीमा खत्म होने के बाद जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने मीडिया प्रतिनिधियों केे साथ प्रेस वार्ता के के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव छह नवंबर को अंतिम चरण में होंगे. इसको लेकर सोनवर्षा में छह, सहरसा में 10, सिमरी बख्तियारपुर में 15 व महिषी विधानसभा में 10 प्रत्याशी नाम वापसी के अंतिम दिन चुनावी मैदान में रह गये हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन तक सहरसा विधानसभा से एक निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डी देवी ने अपना नाम वापस ले लिया है. जबकि सोनवर्षा, सिमरी बख्तियारपुर व महिषी से किसी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है. वहीं सोनवर्षा से एक, सहरसा से एक, महिषी से तीन प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द किया गया. जबकि सिमरी बख्तियारपुर प्रत्याशियों से एक भी प्रत्याशी का नामांकन रद्द नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि जिले में कुल मतदान केंद्र 1566 हैं. एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 12 सौ मतदाता मतदान कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि जिले में छह लाख 78 हजार 287 पुरूष मतदाता एवं छह लाख 16 हजार 68 महिला मतदाता के अलावे 22 थर्ड जेंडर मतदाता हैंं. जिले में कुल 12 लाख 94 हजार 377 मतदाता हैं. इनमें सेवा मतदाता 1759 हैं. उन्होंने बताया कि 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पांच हजार 236 मतदाता हैंं. जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 10 हजार 92 है. उन्होंने कहा कि 74 सोनबरसा के लिए डिस्पैच सेंटर, रिसिप्ट सेंटर सहित स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग सेंटर रमेश झा महिला कॉलेज को बनाया गया है. वहीं 77 महर्षि विधानसभा के लिए भी डिस्पैच सेंटर, रिसिप्ट सेंटर सहित स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग सेंटर सेंटर रमेश झा महिला कॉलेज में बनाया गया है. जबकि सहरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर, रिसिप्ट सेंटर सहित स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग सेंटर जिला बॉयज स्कूल को बनाया गया है. वहीं 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के लिए डिस्पैच सेंटर, रिसिप्ट सेंटर सहित स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग सेंटर जिला गर्ल्स स्कूल को बनाया गया है. मौके पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता निशांत, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी एलेन अरविंद डीन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

