पतरघट. क्षेत्र के विशनपुर पंचायत स्थित कपसिया बस्ती वार्ड 14 नवटोलिया में गुरुवार की शाम चूल्हे की निकली चिंगारी से आग लगने से एक घर सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया. आग की भयावहता को देख ग्रामीणों तथा परिजनों के सामूहिक प्रयास से लगी आग पर काबू पाकर अन्य घरों को जलने से बचाया गया. पीड़ित गृहस्वामी अमरीका देवी पति सुरेंद्र यादव ने बताया कि वह चूल्हे पर खाना बना रही थी कि उसी दौरान चूल्हे की निकली चिंगारी से घर में आग लग गयी. जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते, तब तक उनके घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. उन्होंने बताया कि आग लगने से लगभग 50 हजार से ज्यादा की क्षति हुई है. आग लगने की सूचना पर सीओ राकेश कुमार ने तत्काल पीड़ित गृहस्वामी को अपने स्तर से प्लास्टिक उपलब्ध करवाते हुए हरसंभव सरकारी स्तर से सहयोग दिलवाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

