परिवार में छाया मातम सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग पर रहुआ चौक व टॉल टैक्स के बीच गुरुवार की देर शाम ऑटो पलटने से ऑटो पर सवार तीन महिला सहित आठ यात्री जख्मी हो गये. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान देर रात एक सात वर्षीय बालिका की मौत हो गयी. मृतका की पहचान नया बाजार वार्ड नंबर 11 निवासी कौशल कुमार झा की पुत्री अदिति कुमारी के रुप में हुई. पीड़ित पिता कौशल झा ने बताया कि उनके पैतृक गांव नवहट्टा थाना क्षेत्र के बराही गांव में चाचा के बरसी कार्यक्रम में शामिल होने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सहरसा से उनकी पुत्री अदिति कुमारी व आराध्या कुमारी ऑटो से जा रही थी. उसी दौरान रहुआ चौक व टॉलटैक्स के बीच ऑटो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गयी. इस घटना में अदिति कुमारी, बहन आराध्या कुमारी, उर्मिला देवी, मुन्नी देवी, आभा झा, नेहा कुमारी, निशिकांत झा, अनुराग कश्यप जख्मी हो गये. सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा लाया गया. जहां इलाज के दौरान अदिति कुमारी की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही ही स्वजनों में कोहराम मच गया. इस मामले में पूछने पर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. घटनास्थल से क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर थाना लाया गया है. फर्द बयान आते ही आगे की कार्रवाई शुरु कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

