13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

54 करोड़ 54 लाख 20 हजार दो सौ नब्बे रुपए का बजट हुआ पारित

54 करोड़ 54 लाख 20 हजार दो सौ नब्बे रुपए का बजट हुआ पारित

नगर पंचायत कार्यालय में हुई आम बोर्ड की विशेष बैठक सोनवर्षाराज . नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को आम बोर्ड की विशेष बैठक में नगर पंचायत के विकास को लेकर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 54 करोड़ 54 लाख 20 हजार दो सौ नब्बे रुपए का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुमन सौरभ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि आम बोर्ड की विशेष बैठक के बजट में सड़क एवं नाला के लिए 8 करोड़ 35 लाख, जलापूर्ति प्रणाली के लिए 2 करोड़ 86 लाख, स्ट्रीट लाइट के लिए 65 लाख, सार्वजनिक व डीलक्स शौचालय के लिए 1 करोड़ 30 लाख, सामुदायिक भवन के लिए 50 लाख, वेंडर जॉन के लिए 50 लाख, मशीनरी व वाहन के लिए 3 करोड़ 34 लाख खर्च किए जाने का बजट पारित किया गया. इसके अलावा शहरी गरीबों के लिए बुनियादी सेवा के लिए उपलब्ध राशि का 26.73 प्रतिशत राशि अर्थात 14 करोड़ 57 लाख 80 हजार रुपये खर्च किया जायेगा. बैठक में नपं क्षेत्र अंतर्गत होल्डिंग टैक्स का निर्धारण, सीसीटीवी कैमरा लगाने पर चर्चा व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिये जाने पर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य पार्षद मनीष कुमार, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह, वार्ड पार्षद मनोज रजक, लल्लू साह, मोहन विश्वास, राजकुमार रजक, गुड्डू साह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो इब्राहिम, डिंपल विश्वास, पप्पू अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel